घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल कस्बे के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर एक युवक को बच्चा चोर बताकर भीड़ ने युवक की धुनाई कर दी. युवक ने भीड़ से बचने के लिए मनसुख लाल पारसोलिया के मकान में घुस कर खुद को बंद कर लिया. बच्चा चोर की बात सुन घर के बहार हजारो की संख्या में भीड़ जमा हो गई. मकान के बाहर आक्रोशित भीड़ को देख कर मकान मालिक ने अपने परिवार की जान बचाने के लिए घर के सारे खिड़की दरवाजे बंद कर तत्काल पुलिस को फोन किया.
वहीं पुलिस चौकी से मोके पर महज दो जवान ही पहुंचे जिनके लिए भीड़ पर काबू कर पाना तो दूर वो ही खुद असुरक्षित महसुस करने लगे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना में दी लेकिन उसके बाद भी थाने से मौके पर पुलिस करीब आधे घंटे बाद पहुंची. पुलिस को मकान के बाहर भीड़ हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर आरोपी युवक को घर से बाहर निकाल कर खमेरा थाना लेकर आ गई.
बता दें कि हजारों की संख्या में जुटी भीड़ के चलते कस्बे में दो किमी लम्बा ट्राफिक लग गया. जिसको संभालने के लिए ख़ुद पुलिस उपाधीक्षक ताराराम बैरवा को मशक्कत करनी पड़ी और वो खुद ही ट्राफिक हटाते नजर आए. वहीं जिस मकान में यूवक छूपा हुआ था उस घर पर लोगो ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. वहीं पुलिस युवक को थाने ले जा रही थी तो जीप के ओर भी लोगो ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
पढ़ेंः जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से बड़ी खबर... शेरनी 'सुजैन' की मौत
प्रेम प्रसंग का है पूरा मामला-
पुलिस के हिरासत मे आरोपी पारसोला निवासी प्रकाश मेघवाल ने बताया की बच्चे की मां के साथ उसका प्रेम संबध था. जिससे मिलने प्रकाश गुरुवार देवदा पहुंचा और बच्चे को लंच में स्कूल से उठाकर और उसे उसकी मम्मी को बुलाने भेजा. जब बच्चे की मां ने मिलने के लिए आने से इंकार कर दिया तो आरोपी प्रकाश बच्चे को ही उठाकर नरवाली ले गया और वहां जाकर बच्चे की मां को फोन कर नरवाली बच्चे को लेने बुलाया. बच्चे की मां ने नरवाली नहीं आकर खमेरा मे नरवाली मोड़ पर आने को कहा. प्रकाश महिला के बताए स्थान पर बच्चे को लेकर पहुंचा तो महिला के साथ परिजनों को देख वहां से बाइक से वापस नरवाली की और भागा.
पढ़ेंः आनंद प्रकाश बने उत्तर पश्चिम रेलवे के नए महाप्रबंधक
महिला और उसके परिजनों ने प्रकाश का पीछा किया तो प्रकाश बच्चे को कोटामंगरी मे रोड पर छोड़ वापस दूसरे रास्ते से घाटोल आ गया. घाटोल के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर महिला और उसके परिजनों ने प्रकाश को पकड़ लिया और बच्चे के बारे मे पूछते हुए धुनाई कर दी. बच्चे के बारे मे पूछताछ करते देख आसपास के लोगों ने प्रकाश को बच्चा चोर समझ लिया. पुलिस ने अपह्रत लड़के को परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल अपह्रत लड़के के परिजनों के बयान पर ही मामले का खुलासा हो पायेगा.