बांसवाड़ा. जिले के गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में गहमागहमी के बीच बुधवार सुबह से छात्र संघ चुनाव की मतगणना शुरू हुई जो दोपहर करीब 3:30 बजे संपन्न हुई. बता दें कि यहां अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भवानी निनामा भारी मतों से जीतने में कामयाब रहीं. निनामा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई एससी एसटी छात्र संगठन गठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र मसार को 463 वोटों से हराया. गठबंधन के उपाध्यक्ष प्रत्याशी नितेश पारगी, महासचिव पद के गंगा राम मीणा और संयुक्त सचिव पद पर शकुंतला गणावा जीतने में कामयाब रही.
बता दें कि गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में हर छात्र संघ चुनाव में बदलाव होता रहा है. छात्र संघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने बताया कि हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई गठबंधन पांचवे साल अपना पैनल जिताने में कामयाब रहा. यहां अध्यक्ष पद पर रेणुका डामोर ने एबीवीपी की प्रत्याशी अनिला रावत को 228 वोटों से हराया. इसी प्रकार गठबंधन की निशी कलाल उपाध्यक्ष, सोफिया डोडियार महासचिव और सुषमा कुमारी संयुक्त सचिव चुनी गई. प्राचार्य डॉ सर्वजीत दुबे के अनुसार चार कक्षा प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित किए गए.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: बहरोड़ में छात्र संघ का चुनाव परिणाम घोषित
विद्यार्थी मोर्चा ने बिगाड़ा गणित
गोविंद गुरु महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद की जीत में बीटीपी की छात्र इकाई भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की भूमिका अहम रही. मोर्चा के प्रत्याशियों ने खासी संख्या में वोट बटोरे. वहीं एबीवीपी गठबंधन का मैनेजमेंट भी काफी कारगर रहा. बता दें कि अध्यक्ष पद पर निनामा के अध्यक्ष बनने की घोषणा के साथ ही एनएसयूआई गठबंधन के छात्र नेता वहां से निकल गए. निनामा की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपने कंधों पर बिठा लिया और कॉलेज ग्राउंड के बाहर से जुलूस निकाला. वहीं कन्या महाविद्यालय में भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भी गठबंधन की ओर से जुलूस निकाला गया. गनोडा महाविद्यालय में बीटीपी की छात्र इकाई विद्यार्थी मोर्चा और कुशलगढ़ में एनएसयूआई गठबंधन का पैनल जीतने में कामयाब रहा.