बांसवाड़ा. गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय के कृषि संकाय को दाहोद रोड स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में शिफ्ट करने की मांग को लेकर संकाय के छात्रों ने धरना दिया था. आंदोलन कर रहे छात्रों को छठे दिन राहत मिली. जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने छात्रों को जल्द से जल्द मांग पूरी होने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया. इससे पहले जिला प्रशासन की ओर से भी उन्हें आश्वासन दिया गया था, लेकिन छात्र नहीं माने और धरने को मांग पूरा होने तक जारी रखने का एलान किया था.
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने जारी की तबादला सूची, 7 उपनिदेशक और 40 DEO इधर से उधर
विद्यार्थियों ने बताया कि गत वर्ष गोविंद गुरु कॉलेज में संकाय खोल दिया गया लेकिन ना लेक्चरर लगाए गए और ना ही लैब खोली गई. पिछले एक साल से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक उन्होंने अपनी आवाज पहुंचाई लेकिन किसी ने भी कोई कदम नहीं उठाया.
जनजाति मंत्री ने जल्द से जल्द संकाय को स्थानांतरित करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी इस संबंध में बातचीत की है. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को मुख्यमंत्री का बेणेश्वर में कार्यक्रम है.
वहां मुख्यमंत्री से इसकी घोषणा करवाते हुए 20 अगस्त तक उन्हें केंद्र में शिफ्ट कर दिया जाएगा. साथ ही विश्वास दिलाया कि जरूरत होने पर 12 अगस्त के बाद वे उनकी जयपुर जाकर मंत्री जी से भी बात करवाएंगे. मंत्री ने छात्रों से धरना समाप्त करने का अनुरोध किया जिसे छात्रों ने मान लिया, लेकिन साथ ही चेतावनी दी कि 20 अगस्त के बाद कृषि संकाय शिफ्ट नहीं किए जाने पर वे फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.