घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल पंचायत समिति की बड़ी पडाल ग्राम पंचायत में घाटोल एसडीएम बिंदु बाला राजावत ने जन सुनवाई कार्यक्रम किया. जन सुनवाई एसडीएम बिंदु बाला राजावत के मुख्य अतिथि, सरपंच अनिता मकवाणा की अध्यक्षता में हुई. ग्रामीणों ने सरपंच अनिता मकवाना की मौजूदगी में मौके पर ही समस्याओं की झड़ी लगा दी. ग्रामीणों ने बड़ी पडाल ग्राम पंचायत में कमीशन खोरी के चलते सीसी सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने पर आक्रोश जताया.
सरपंच अनिता मकवाना के सामने ग्रामीणों ने सीसी सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार के चलते सड़क निर्माण के महज एक माह में उखड़ जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए निर्माणों की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की.
यह भी पढ़ें : EXCLUSIVE.....CAA पर बोले गृह राज्यमंत्री, विरोध के नाम पर लोगों को बांट रहीं राजनीतिक पार्टियां
ग्रामीणों ने गम्हरिया तालाब पर अतिक्रमण को रोकने और गांव की श्यामला खाते की जमीन पर बिना एनओसी के विद्युत विभाग द्वारा बनाए गए जीएसएस निर्माण की ग्रामीणों ने विभाग से संपूर्ण जानकारी प्रेषित करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की चारागाह भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बिना लाइसेंस के ईट भट्टे चलाए जा रहे हैं, जिससे गांव में पर्यावरण दूषित हो रहा है.
एसडीएम बिंदु वाला राजावत ने गांव में शुद्ध पेयजल व्यवस्था कराने सहित ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण का आश्वासन दिया. इस दौरान घाटोल तहसीलदार कालूराम रेगर, पिईईओ दयाचंद यादव, ग्राम विकास अधिकारी गोपाल जोशी सहित समस्त अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे.