बांसवाड़ा. कोरोना वायरस को लेकर जिले में अब तक पौने 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. जिसका सिधा मतलब यह है कि जिले की आधी आबादी स्क्रीनिंग की जद में आ चुकी है. हालांकि जिले के लिए सुखद संकेत है कि अब तक एक भी संदिग्ध पॉजिटिव नहीं मिला है. बता दें कि करीब 21000 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
सर्वे के लिए 2437 टीमें लगाई गई है. अब तक 11 लोगों के नमूने लिए गए और सबसे सुखद बात यह है कि प्रतापगढ़ और डूंगरपुर के बीच होने के बावजूद यहां कोई भी रोगी पॉजिटिव नहीं पाया गया. कुल 21863 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
मध्यप्रदेश और गुजरात के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे है. जिला प्रशासन का दावा है कि इनमें से 20 चेक पोस्ट पर 22315 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. 28 मार्च तक के आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश से आने वाले 1768 और गुजरात से आए 16597 लोगों को स्क्रीनिंग के दायरे में लिया गया. इसके अलावा भी जांच टीमें लगातार स्क्रीनिंग में जुटी हैं.
पढ़ेंः अजमेर: लॉक डाउन में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए 18 बसें रवाना
जरूरतमंदों के खाने-पीने के प्रबंध किए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में 5688 और शहरी क्षेत्र में 6129 लोगों को भोजन सामग्री वितरित की जा रही है. वहीं करीब 18000 लोगों को सूखी सामग्री पहुंचाई गई है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर के अनुसार स्क्रीनिंग का कार्य लगातार चल रहा है और अब तक जिले की आधी आबादी को स्क्रीन्ड किया जा चुका है. यह कार्य लगातार जारी रहेगा.