ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः चिकित्सा विभाग भी हैरान, संक्रमित महिला के परिजनों और पड़ोसियों की रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना संक्रमण के दौर में बांसवाड़ा के चिकित्सा विभाग को तब हैरानी हुई जब एक महिला के परिजनों और पड़ोसियों की रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके लिए विभाग की मुश्किलें अब और भी बढ़ गई है. ऐसे में महिला जिन-जिन लोगों के संपर्क में आई है, उन्हें चिन्हित करके स्क्रीनिंग और सैंपल लिए जा रहे हैं.

बांसवाड़ा की खबर, banswara news
संक्रमित महिला के परिजनों और पड़ोसियों की रिपोर्ट निगेटिव
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 11:18 AM IST

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच चिकित्सा विभाग को तब जाकर हैरानी हुई जब एक संक्रमित महिला के परिजनों और पड़ोसियों के सैंपल जांच निगेटिव आई. इसे लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की परेशानी और भी बढ़ गई है कि आखिरकार महिला में किस प्रकार से संक्रमण फैला.

संक्रमित महिला के परिजनों और पड़ोसियों की रिपोर्ट निगेटिव

फिलहाल, उसकी कही आने जाने की बात भी सामने नहीं आई है. इसके चलते पुलिस के साथ-साथ विभागीय टीम भी संक्रमण के कारणों की पड़ताल में जुटा है. वहीं, उसके परिजनों के फिर से सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है. शहर के 91 संदिग्ध लोगों के जो सैंपल भेजे गए थे, अब अधिकारियों की नजर उनकी रिपोर्ट पर टिकी है.

पढ़ें- बांसवाड़ाः चिलचिलाती धूप में मजदूरों का दल पैदल ही निकल पड़ा अपने गांव, साथ में महिलाएं और बच्चे भी

हालांकि, महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही पुलिस ने उसके निवास के आसपास की 1 किलोमीटर की परिधि में आने वाली बस्तियों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पुलिस ने अपने पहरे में ले लिया और यहां कर्फ्यू लगाते हुए लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है. महिला की रिपोर्ट आने के साथ ही विभाग की ओर से उसके पति, बच्चे और पड़ोसियों सहित 76 संदिग्ध लोगों के सैंपल में से 74 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि दो अन्य के सैंपल फिर से मंगाया गए.

वहीं, शनिवार को 89 लोगों के सैंपल लिए गए थे, उसे मिलाकर अब तक 91 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. फिलहाल, महिला के परिजनों की निगेटिव रिपोर्ट को लेकर विभाग अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है. फिलहाल, विभागीय अधिकारी परिजनों के जरिए वायरस के पहुंचने के कारणों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी निकल कर सामने नहीं आ पाई है.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला में संक्रमण दो-तीन दिन से ज्यादा पुराना नहीं है. इसी कारण उसके परिजनों और उसके संपर्क में आने वाले लोगों पर वायरस का असर शुरू नहीं हो पाया और रिपोर्ट नेगेटिव आई. इन संभावनाओं को देखते हुए विभाग महिला के परिवार के लोगों के सैंपल फिर से भेजने की तैयारी में है.

पढ़ें- बांसवाड़ाः नगर सरकार ने खोले मदद के हाथ, 2500 परिवारों को सुखी खाद्यान्न सामग्री, 20000 लोगों तक भोजन

सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार के अनुसार फिलहाल हमने महिला के परिजनों और संपर्क में आने वाले लोगों जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन में रखा है. अगले दो-तीन दिन में परिजनों के सैंपल फिर से लिए जाएंगे. हालांकि महिला जिन-जिन लोगों के संपर्क में आई है, उन्हें चिन्हित करके स्क्रीनिंग और सैंपल लिए जा रहे हैं.

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच चिकित्सा विभाग को तब जाकर हैरानी हुई जब एक संक्रमित महिला के परिजनों और पड़ोसियों के सैंपल जांच निगेटिव आई. इसे लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की परेशानी और भी बढ़ गई है कि आखिरकार महिला में किस प्रकार से संक्रमण फैला.

संक्रमित महिला के परिजनों और पड़ोसियों की रिपोर्ट निगेटिव

फिलहाल, उसकी कही आने जाने की बात भी सामने नहीं आई है. इसके चलते पुलिस के साथ-साथ विभागीय टीम भी संक्रमण के कारणों की पड़ताल में जुटा है. वहीं, उसके परिजनों के फिर से सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है. शहर के 91 संदिग्ध लोगों के जो सैंपल भेजे गए थे, अब अधिकारियों की नजर उनकी रिपोर्ट पर टिकी है.

पढ़ें- बांसवाड़ाः चिलचिलाती धूप में मजदूरों का दल पैदल ही निकल पड़ा अपने गांव, साथ में महिलाएं और बच्चे भी

हालांकि, महिला की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही पुलिस ने उसके निवास के आसपास की 1 किलोमीटर की परिधि में आने वाली बस्तियों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पुलिस ने अपने पहरे में ले लिया और यहां कर्फ्यू लगाते हुए लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है. महिला की रिपोर्ट आने के साथ ही विभाग की ओर से उसके पति, बच्चे और पड़ोसियों सहित 76 संदिग्ध लोगों के सैंपल में से 74 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि दो अन्य के सैंपल फिर से मंगाया गए.

वहीं, शनिवार को 89 लोगों के सैंपल लिए गए थे, उसे मिलाकर अब तक 91 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. फिलहाल, महिला के परिजनों की निगेटिव रिपोर्ट को लेकर विभाग अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है. फिलहाल, विभागीय अधिकारी परिजनों के जरिए वायरस के पहुंचने के कारणों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी निकल कर सामने नहीं आ पाई है.

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला में संक्रमण दो-तीन दिन से ज्यादा पुराना नहीं है. इसी कारण उसके परिजनों और उसके संपर्क में आने वाले लोगों पर वायरस का असर शुरू नहीं हो पाया और रिपोर्ट नेगेटिव आई. इन संभावनाओं को देखते हुए विभाग महिला के परिवार के लोगों के सैंपल फिर से भेजने की तैयारी में है.

पढ़ें- बांसवाड़ाः नगर सरकार ने खोले मदद के हाथ, 2500 परिवारों को सुखी खाद्यान्न सामग्री, 20000 लोगों तक भोजन

सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार के अनुसार फिलहाल हमने महिला के परिजनों और संपर्क में आने वाले लोगों जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन में रखा है. अगले दो-तीन दिन में परिजनों के सैंपल फिर से लिए जाएंगे. हालांकि महिला जिन-जिन लोगों के संपर्क में आई है, उन्हें चिन्हित करके स्क्रीनिंग और सैंपल लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.