ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: बालिका दिवस पर निकाली गई रैली, बेटी बचाने का संदेश

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बांसवाड़ा जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. यह समारोह राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुआ. बच्चों ने विशाल रैली भी निकाली और बेटी बचाने का संदेश दिया.

बांसवाड़ा की खबर,बालिका दिवस पर रैली,national girl child day,राजस्थान न्यूज,
बालिका दिवस पर निकाली गई रैली
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 3:14 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. यह जिला समारोह राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला और सत्र न्यायाधीश फूल सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने रैली निकालकर की. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चिकित्सा, शिक्षा और महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बांसवाड़ा शहर के साथ ब्लॉक स्तर पर भी बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान लोगों को बेटी बचाने का संदेश दिया गया.

बालिका दिवस पर निकाली गई रैली

पढ़ें: बांसवाड़ाः स्वयं सहायता समूह की 251 महिला को SBI ने दिया 2.5 करोड़ का ऋण

जिला स्तरीय समारोह के दौरान कठपुतली प्रदर्शन के जरिए सामाजिक कुरीतियों, बाल विवाह पर चोट के साथ बेटियों की महत्ता बताते हुए उनको बचाने का संदेश भी दिया गया. मुख्य अतिथि तोमर ने अपने संबोधन में आज के दिन को जश्न के रूप में मनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, कि "बेटियां हैं तो कल है". उन्होंने बेटियों से मेहनत के बूते समाज के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया. स्कूल के प्रिंसिपल राजीव वर्मा, सीएमएचओ डॉ. एच एल ताबियार, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी सहित कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद रहे.

बांसवाड़ा. जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. यह जिला समारोह राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला और सत्र न्यायाधीश फूल सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने रैली निकालकर की. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चिकित्सा, शिक्षा और महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बांसवाड़ा शहर के साथ ब्लॉक स्तर पर भी बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान लोगों को बेटी बचाने का संदेश दिया गया.

बालिका दिवस पर निकाली गई रैली

पढ़ें: बांसवाड़ाः स्वयं सहायता समूह की 251 महिला को SBI ने दिया 2.5 करोड़ का ऋण

जिला स्तरीय समारोह के दौरान कठपुतली प्रदर्शन के जरिए सामाजिक कुरीतियों, बाल विवाह पर चोट के साथ बेटियों की महत्ता बताते हुए उनको बचाने का संदेश भी दिया गया. मुख्य अतिथि तोमर ने अपने संबोधन में आज के दिन को जश्न के रूप में मनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, कि "बेटियां हैं तो कल है". उन्होंने बेटियों से मेहनत के बूते समाज के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया. स्कूल के प्रिंसिपल राजीव वर्मा, सीएमएचओ डॉ. एच एल ताबियार, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी सहित कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद रहे.

Intro:बांसवाड़ा। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज बांसवाड़ा जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला समारोह राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूल सिंह तोमर के मुख्य अतिथि में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की विशाल रैली से की गई।


Body:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चिकित्सा एवं शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बांसवाड़ा शहर के साथ ब्लॉक स्तर पर भी बालिका दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन कर बेटी बचाने का संदेश दिया गया। जिला स्तरीय समारोह के दौरान कठपुतली प्रदर्शन के जरिए सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह पर चोट के साथ बेटियों की महत्ता बताते हुए उनको बचाने का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि तोमर ने अपने संबोधन में आज के दिन को जश्न के रूप में मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि बेटियां है तो कल है। उन्होंने बेटियों से मेहनत के बूते समाज के विकास के लिए आगे आने का आह्वान किया। स्कूल के प्रिंसिपल राजीव वर्मा सीएमएचओ डॉक्टर एच एल ताबियार, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी सहित कई न्यायाधीश और शहर के गणमान्य लोग मंच पर थे।


Conclusion:यहां मुख्य अतिथि तोमर ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की रैली को रवाना किया जो मोहन कॉलोनी कलेक्ट्रेट सहित शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः नूतन स्कूल पहुंची। रैली में शामिल बच्चों के हाथों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व्यसन मुक्ति के नारे लिखी तख्तियां थी वही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे । नूतन स्कूल परिसर में बच्चों को वन विभाग की ओर से पौधे प्रदान किए गए। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया। यहां पर बच्चों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया गया। जिलेभर में ब्लॉक स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

बाइक........ देवेंद्र सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.