बांसवाड़ा. निर्दलीय चुनाव लड़कर कुशलगढ़ से जीत दर्ज करने वाली और संकट के समय सरकार की संकटमोचन रही रमिला खड़िया को एक बार फिर से कुशलगढ़ से मौका दिया गया है. वहीं चिर परिचित बागीदौरा सीट से कैबिनेट मंत्री व विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को फिर से मौका मिला है. कांग्रेस की शनिवार को डिक्लेअर हुई सीट में बांसवाड़ा की दो सीट घोषित की है. वहीं भाजपा और भारतीय ट्राइबल पार्टी की ओर से भी कुछ नामों की घोषणा कर दी गई है.
एक और जहां कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी की वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस तरह जिले की 5 विधानसभा सीट में 4 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जबकि बांसवाड़ा सीट पर दोनों में से किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. बीजेपी की ओर से बागीदौरा में जहां पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा कटारा को उतारा है, जिनका अब सीधा-सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय से होगा. वहीं भारतीय ट्राइबल पार्टी ने बागीदौरा सीट से बसंत गरासिया को मैदान में उतारा है. यहां से बीजेपी और भारतीय ट्राइबल पार्टी ने अपने पुराने उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारा है.
कुशलगढ़ से रमिला खड़िया को मौका: कुशलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस ने जहां रमिला खड़िया को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने भीमा भाई डामोर पर दांव चला है. गौरतलब है कि भारतीय ट्राइबल पार्टी ने यहां से देवचंद मावी को मैदान में उतारा है. गत विधानसभा चुनाव में रमिला खड़िया ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर जीत का परचम लहराया था. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भीमा भाई डामोर को हराया था. वहीं इस बार नई पार्टी भी पंजीकृत हुई है. जिसने अभी तक अपने नाम की घोषणा नहीं की है.
बीजेपी ने घाटोल में पूर्व सांसद को बनाया प्रत्याशी: बीजेपी ने घाटोल विधानसभा में पूर्व सांसद मांगशंकर निनामा को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो पूर्व में प्रधान भी रह चुके हैं. इस तरह वर्तमान विधायक हरेंद्र निनामा का टिकट काट दिया गया है. वहीं कांग्रेस की ओर से यहां पर सबसे बड़ा नाम पूर्व संसदीय सचिव नानालाल निनामा का नाम सामने आ रहा है. यह वक्त बताएगा कि निनामा पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हैं या नहीं.
गढ़ी में विधायक को फिर दिया बीजेपी ने मौका: कभी कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली गढ़ी विधानसभा सीट पर अभी कोई नाम सामने नहीं आया है, लेकिन भाजपा ने वर्तमान विधायक कैलाश मीणा को फिर मौका दिया है. यहां पर कांग्रेस की ओर से कई प्रत्याशी लाइन में है. सबसे खास बात यह भी है कि इस बार एक भी सीट जिले में ऐसी नहीं होगी जहां पर केवल दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा.
बांसवाड़ा सीट पर सस्पेंस सबसे ज्यादा: दोनों पार्टियों के लिए बांसवाड़ा की सीट हॉट सीट बन गई है. जहां बीजेपी की ओर यहां पर आधा दर्जन लोग चुनाव लड़ने की कतार में है. वहीं कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक और जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया का नाम फाइनल माना जा रहा था. लेकिन पहली लिस्ट में नाम नहीं आने से राजनीतिक हलकों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.