बांसवाड़ा. अजमेर विद्युत वितरण निगम ( Ajmer Vidyut Vitran Nigam ) बांसवाड़ा वृत्त के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों द्वारा आंदोलन कई दिनों से जारी है. भारतीय मजदूर संघ इंटक विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन तथा पावर एसोसिएशन द्वारा पिछले 25 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच आंदोलन को उग्र करने की दिशा में कुछ कर्मचारी संगठनों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी थी. निगम प्रबंधन ने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि दीपावली पर अचानक छुट्टी जाने की स्थिति में संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी. इस पर कर्मचारी संगठन अधीक्षण अभियंता आर आर सिटी के पास पहुंचे और अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक से वार्ता करने को राजी हो गए.
यह भी पढ़ें: धौलपुरः गांजे की फसल की सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी फरार
संगठनों ने मांग की कि प्रबंध निदेशक वार्ता के लिए बांसवाड़ा आए. इस पर अधीक्षण अभियंता खटीक ने उच्चाधिकारियों से वार्ता की. प्रबंध निदेशक के दिसंबर के पहले सप्ताह में बांसवाड़ा आने का आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारी संगठन अवकाश पर नहीं जाने को सहमत हो गए. संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक जुगल किशोर जोशी और शंभू सिंह भाटी ने बताया कि प्रबंध निदेशक बांसवाड़ा आने को सहमत हो गए हैं. इसे देखते हुए सभी कर्मचारी संगठनों ने अवकाश पर जाने का निर्णय वापस ले लिया. हालांकि, एमबी से वार्ता होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.