ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में लॉकडाउन के दौरान SP ने खुद संभाला मोर्चा - कोरोना वायरस

बांसवाड़ा में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल गए. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सड़क पर निकले और बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को बाहर ना निकले की हिदायत दी. साथ ही अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

बांसवाड़ा की खबर, lockdown
लॉक डाउन के चलते सड़क पर पसरा सन्नाटा
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 5:45 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस को चलते सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहा है. इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल गए. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत खुद मैदान में निकल पड़े और शहर के बीचो-बीच खड़े हो गए. जब पुलिस का शिकंजा कसता दिखाई दिया तो अकारण घूमने वाले लोग घबरा गए. शहर में चारों प्रमुख मार्गों पर पुलिस सख्ती बढ़ने से लोगों में घबराहट देखी गई.

बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के लिए सख्त पुलिस प्रशासन

दोपहर करीब 12:00 बजे एसपी शेखावत कस्टम चौराहे पर पहुंचे. जहां पहले से ही बैरिगेट्स के अलावा क्विक रिस्पांस टीम के साथ पुलिस जाप्ता तैनात है. एसपी शेखावत को देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हरकत में आए. चारों ओर से आने वाले दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों की पड़ताल में जुट गए.

पढ़ें: बांसवाड़ा से राहत भरी खबर: Corona Positive पिता-पुत्र के संपर्क में आए 36 लोगों की रिपोर्ट Negative

चौराहे पर बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन जमा हो गए. यहां पुलिस ने एक एक वाहन से घर से बाहर निकलने के कारणों की पूछताछ शुरू कर दी. बड़ी संख्या में लोग मेडिकल और आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी का बहाना बनाते देखे गए. लेकिन आखिरकार पुलिस के सामने ज्यादा टिक नहीं पाए.

पुलिस ने सख्ती बरतते हुए यहां पर उनके वाहन जब्त कर लिए और उन्हें पैदल ही चेतावनी देते हुए घर जाने के लिए पाबंद कर दिया. खुद एसपी ने ऐसे कई वाहन चालको से पूछताछ की और मातहत अधिकारियों को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

पढ़ें: बांसवाड़ा जिला रसद अधिकारी निलंबित, राशन वितरण में गड़बड़ी पर गिरी गाज

एसपी शेखावत ने बताया कि लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा. कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. लोगों के साथ समझाइश भी की जा रही है वो जागरूक भी हो रहे हैं. लेकिन कुछ लोग अपने साथ अन्य लोगों की जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस को चलते सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहा है. इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर में सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल गए. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत खुद मैदान में निकल पड़े और शहर के बीचो-बीच खड़े हो गए. जब पुलिस का शिकंजा कसता दिखाई दिया तो अकारण घूमने वाले लोग घबरा गए. शहर में चारों प्रमुख मार्गों पर पुलिस सख्ती बढ़ने से लोगों में घबराहट देखी गई.

बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के लिए सख्त पुलिस प्रशासन

दोपहर करीब 12:00 बजे एसपी शेखावत कस्टम चौराहे पर पहुंचे. जहां पहले से ही बैरिगेट्स के अलावा क्विक रिस्पांस टीम के साथ पुलिस जाप्ता तैनात है. एसपी शेखावत को देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हरकत में आए. चारों ओर से आने वाले दोपहिया से लेकर चौपहिया वाहनों की पड़ताल में जुट गए.

पढ़ें: बांसवाड़ा से राहत भरी खबर: Corona Positive पिता-पुत्र के संपर्क में आए 36 लोगों की रिपोर्ट Negative

चौराहे पर बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन जमा हो गए. यहां पुलिस ने एक एक वाहन से घर से बाहर निकलने के कारणों की पूछताछ शुरू कर दी. बड़ी संख्या में लोग मेडिकल और आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी का बहाना बनाते देखे गए. लेकिन आखिरकार पुलिस के सामने ज्यादा टिक नहीं पाए.

पुलिस ने सख्ती बरतते हुए यहां पर उनके वाहन जब्त कर लिए और उन्हें पैदल ही चेतावनी देते हुए घर जाने के लिए पाबंद कर दिया. खुद एसपी ने ऐसे कई वाहन चालको से पूछताछ की और मातहत अधिकारियों को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

पढ़ें: बांसवाड़ा जिला रसद अधिकारी निलंबित, राशन वितरण में गड़बड़ी पर गिरी गाज

एसपी शेखावत ने बताया कि लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा. कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. लोगों के साथ समझाइश भी की जा रही है वो जागरूक भी हो रहे हैं. लेकिन कुछ लोग अपने साथ अन्य लोगों की जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.