बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में 191.47 क्विंटल गेहूं का गबन करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक राशन डीलर को गिरफ्तार किया (Police arrested ration dealer) है. इस संबंध में रसद विभाग की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई थी. थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया के आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
सज्जनगढ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि रसद विभाग के निरीक्षक लाल शंकर डामोर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि सज्जनगढ़ तहसील के सागवा ग्राम पंचायत के प्रथम डीलर नाथू पुत्र वार जी ने 191.47 क्विंटल गेहूं का गबन कर लिया है. इस संबंध में उनकी ओर से की गई जांच के दस्तावेज भी सौंपे गए थे. पुलिस की ओर से दस्तावेजों की जांच की गई और तमाम तथ्यों को फिर से जांचा गया है. डीलर की ओर से 191.47 कुंटल गेहूं का गबन पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: सीकर: डीलर साल भर से खेल रहा था राशन में गबन का खेल, जब कार्डधारक पहुंचा तो हुआ खुलासा, गिरफ्तार
इस संबंध में जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि हम कोई भी एफआईआर तब कराते हैं जब सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाती है. यदि छोटी-मोटी अनियमितताएं होती हैं तो नोटिस दिया जाता है. जब गबन की पुष्टि हो जाती है तो एफआईआर दर्ज कराते हैं.