ETV Bharat / state

192 क्विंटल गेहूं का गबन करने वाला राशन डीलर गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan news

बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में 191.47 क्विटल गेहूं का गबन के आरोप में पुलिस ने एक राशन डीलर को गिरफ्तार (Police arrested ration dealer) किया है. थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि आरोपी राशन डीलर ने 191.47 क्विंटल गेहूं का गबन कर लिया. जांच के दस्तावेज पुलिस को सौंपे गए. दस्तावेजों की जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

Police arrested ration dealer
पुलिस की गिरफ्त में राशन डीलर
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:03 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में 191.47 क्विंटल गेहूं का गबन करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक राशन डीलर को गिरफ्तार किया (Police arrested ration dealer) है. इस संबंध में रसद विभाग की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई थी. थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया के आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

सज्जनगढ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि रसद विभाग के निरीक्षक लाल शंकर डामोर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि सज्जनगढ़ तहसील के सागवा ग्राम पंचायत के प्रथम डीलर नाथू पुत्र वार जी ने 191.47 क्विंटल गेहूं का गबन कर लिया है. इस संबंध में उनकी ओर से की गई जांच के दस्तावेज भी सौंपे गए थे. पुलिस की ओर से दस्तावेजों की जांच की गई और तमाम तथ्यों को फिर से जांचा गया है. डीलर की ओर से 191.47 कुंटल गेहूं का गबन पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: सीकर: डीलर साल भर से खेल रहा था राशन में गबन का खेल, जब कार्डधारक पहुंचा तो हुआ खुलासा, गिरफ्तार

इस संबंध में जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि हम कोई भी एफआईआर तब कराते हैं जब सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाती है. यदि छोटी-मोटी अनियमितताएं होती हैं तो नोटिस दिया जाता है. जब गबन की पुष्टि हो जाती है तो एफआईआर दर्ज कराते हैं.

बांसवाड़ा. जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में 191.47 क्विंटल गेहूं का गबन करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक राशन डीलर को गिरफ्तार किया (Police arrested ration dealer) है. इस संबंध में रसद विभाग की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई थी. थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया के आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

सज्जनगढ थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि रसद विभाग के निरीक्षक लाल शंकर डामोर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि सज्जनगढ़ तहसील के सागवा ग्राम पंचायत के प्रथम डीलर नाथू पुत्र वार जी ने 191.47 क्विंटल गेहूं का गबन कर लिया है. इस संबंध में उनकी ओर से की गई जांच के दस्तावेज भी सौंपे गए थे. पुलिस की ओर से दस्तावेजों की जांच की गई और तमाम तथ्यों को फिर से जांचा गया है. डीलर की ओर से 191.47 कुंटल गेहूं का गबन पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: सीकर: डीलर साल भर से खेल रहा था राशन में गबन का खेल, जब कार्डधारक पहुंचा तो हुआ खुलासा, गिरफ्तार

इस संबंध में जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया ने बताया कि हम कोई भी एफआईआर तब कराते हैं जब सभी तथ्यों की पुष्टि हो जाती है. यदि छोटी-मोटी अनियमितताएं होती हैं तो नोटिस दिया जाता है. जब गबन की पुष्टि हो जाती है तो एफआईआर दर्ज कराते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.