बांसवाड़ा. शहर में कागदी पिकअप वियर पर पिछले रविवार को छुट्टी के दिन घूमने गए बीएड प्रशिक्षुओं के साथ मारपीट और एक युवक पर चाकू से हमला किया गया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक से चाकू बरामद करने के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया.
पढ़ेंः बाड़मेर: अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर महिला के साथ कई बार दुष्कर्म का मामला
सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश हुआ. सीआई मोतीराम सारण ने बताया कि कागदी पर आए दिन इस तरह की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने प्रकरण को गंभीरता से लेकर जांच और कार्रवाई के लिए डीएसपी गजेंद्र सिंह राव के पर्यवेक्षण में टीम गठित की. मामला चुनौतीपूर्ण रहा, क्योंकि परिवादी हमलावर उससे पहले कभी परिचित नहीं थे. ऐसे में एएसआई रघुवर सिंह के नेतृत्व में टीम ने संदिग्धों की धरपकड़ कर पूछताछ की.
इससे घटनाक्रम में शामिल आरोपियों के संकेत मिले. इसके बाद तलाश कर वारदात में लिप्त आरोपियों चुना भट्टी राज तालाब निवासी शाहील उर्फ लक्की पुत्र फिरोज उर्फ पीपा, मकदुम खां पुत्र करीम अली, सरगड़ावाड़ा निवासी दीपक पुत्र मांगीलाल तिरगर, गोरख इमली निवासी जबेर खान पुत्र फैयाज खां और फैज अली उर्फ कुनाल पुत्र मुबारक को पकड़ा.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारजाह से तस्करी कर लाए 70 लाख का सोना जब्त
थाने लाकर कड़ी पूछताछ पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया. इस पर इन्हें गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर प्रयुक्त बाइक और चाकू बरामद किया गया. आपोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश मिलने पर अब कोविड-19 टेस्ट करवाया जा रहा है. इसके बाद इनकी बात में शिनाख्त परेड करवाई जाएगी.