ETV Bharat / state

मेवाड़ में फिर मचेगा राजनीतिक घमासान...21 अप्रैल को मोदी, 23 को राहुल भरेंगे हुंकार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मेवाड़ की 5 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की निगाहें टिकी है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं की जनसभा होगी. नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को जनसभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 23 अप्रैल को बेणेश्वर में जनसभा होगी.

मेवाड़ में फिर मचेगा राजनीतिक घमासान
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 6:15 AM IST

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मेवाड़ की 5 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की निगाहें टिकी है. हालांकि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले मैदान मार लिया था. लेकिन राज्य में सरकार आने के बाद कांग्रेसी खेमे में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदें जगी है. ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जोश को बढ़ाने के लिए एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बेणेश्वर धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे.


मेवाड़ में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस पिछड़ी हुई मानी जा रही है. कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी फूट के कारण कार्यकर्ता अब भी चुनावी मैदान में नहीं आ पाए हैं. इसलिए चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में 23 अप्रैल को राहुल गांधी की सभा को मंजूरी दी गई है. हालांकि इस जनसभा को डूंगरपुर-बांसवाड़ा के अलावा उदयपुर, राजसमंद तथा चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में भी माना जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा टारगेट आदिवासी बहुल वोट को साधना होगा.

मेवाड़ के मैदान में 21 अप्रैल को मोदी, 23 को राहुल भरेंगे हुंकार

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में बीटीपी यानि भारतीय ट्राइबल पार्टी भी दोनों बड़ी पार्टियों के वोट बैंक में सेंधमारी करने को तैयार है. ऐसे में बीजेपी ने भी इसको देखते हुए 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चित्तौड़गढ़, उदयपुर में सभा रखकर अपने किले को मजबूत करने की रणनीति बनाई है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की जनसभा 3 दिन के भीतर होगी. ऐसे में देखना होगा कि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी अपनी जनसभाओं से मेवाड़ के मतदाताओं को कितना अपने पाले में कर पाते हैं.

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मेवाड़ की 5 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की निगाहें टिकी है. हालांकि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले मैदान मार लिया था. लेकिन राज्य में सरकार आने के बाद कांग्रेसी खेमे में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदें जगी है. ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जोश को बढ़ाने के लिए एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बेणेश्वर धाम में जनसभा को संबोधित करेंगे.


मेवाड़ में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस पिछड़ी हुई मानी जा रही है. कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी फूट के कारण कार्यकर्ता अब भी चुनावी मैदान में नहीं आ पाए हैं. इसलिए चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में 23 अप्रैल को राहुल गांधी की सभा को मंजूरी दी गई है. हालांकि इस जनसभा को डूंगरपुर-बांसवाड़ा के अलावा उदयपुर, राजसमंद तथा चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में भी माना जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा टारगेट आदिवासी बहुल वोट को साधना होगा.

मेवाड़ के मैदान में 21 अप्रैल को मोदी, 23 को राहुल भरेंगे हुंकार

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में बीटीपी यानि भारतीय ट्राइबल पार्टी भी दोनों बड़ी पार्टियों के वोट बैंक में सेंधमारी करने को तैयार है. ऐसे में बीजेपी ने भी इसको देखते हुए 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चित्तौड़गढ़, उदयपुर में सभा रखकर अपने किले को मजबूत करने की रणनीति बनाई है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की जनसभा 3 दिन के भीतर होगी. ऐसे में देखना होगा कि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी अपनी जनसभाओं से मेवाड़ के मतदाताओं को कितना अपने पाले में कर पाते हैं.

Intro:बांसवाड़ाl मेवाड़ एक बार फिर राजनीतिक घमासान का मैदान बनने जा रहा हैl यहां की 5 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की निगाह टिकी हैl हालांकि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले मैदान मार लिया था लेकिन राज्य में सरकार आने के बाद कांग्रेसी खेमे में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदें जगी हैl उसी के मध्य मात्र 8 माह में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा को हरी झंडी दे दी गई हैl मेवाड़ की अधिकांश सीटों पर विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बढ़त हासिल की थीl विधानसभा चुनाव नतीजे को आधार मानें तो


Body:कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भाजपा के मुकाबले पिछड़ी हुई मानी जा रही हैl कार्यकर्ताओं में नया जोश पढ़ने के लिए कांग्रेस द्वारा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में राहुल गांधी की सभा को मंजूरी दी गई हैl बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में हालांकि भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए नई पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी एक प्रकार से खतरा माना जा रहा है लेकिन इसमें भी कांग्रेस को ज्यादा नुकसान होने की बात कहीं जा रही हैl दूसरी ओर पार्टी में अंदरूनी फुट भी किसी से छुपी नहीं हैl कार्यकर्ता अब भी चुनावी मैदान में नहीं आ पाए हैं पार्टी की बैठक में 4 दिन पहले पार्टी नेताओं ने ही खींचतान और मायूसी छाए जाने की बात कहीं की lइसी कारण सबसे कमजोर सीट मानकर 23 अप्रैल को दोनों ही जिलों की सीमा पर बेणेश्वर धाम को राहुल गांधी की सभा के लिए चुना गया हैl


Conclusion:हालांकि राहुल की जनसभा को डूंगरपुर बांसवाड़ा के अलावा उदयपुर राजसमंद तथा चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रत्याशियों के समर्थन में माना जा रहा है लेकिन सबसे बड़ा टारगेट आदिवासी बहुल बांसवाड़ा होना बताया गया हैl अन्य जिलों से केवल प्रत्याशी और प्रमुख नेता शिरकत कर सकते हैंl उधर भाजपा अपने विधानसभा चुनाव के नतीजों से बढ़कर उम्मीदें पाले हैंl उदयपुर में भाजपा ने जहां अपने सांसद अर्जुन मीणा को रिपीट किया है वहीं कांग्रेस द्वारा सलूंबर से विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हारे रघुवीर मीणा पर भरोसा जताया गया हैl चित्तौड़गढ़ लोकसभा से पार्टी ने निवर्तमान सांसद सीपी जोशी को फिर मैदान में उतारा है तो कांग्रेस द्वारा नागौर के गोपाल सिंह इडवा पर विश्वास जताया गया है l यहां भी बाहरी का ठप्पा लगा होने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह इडवा कमजोर माने जा रहे हैंl बांसवाड़ा के साथ बीटीपी द्वारा चित्तौड़गढ़ उदयपुर में भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैंl भाजपा द्वारा बीटीपी के खतरे को देखते हुए 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चित्तौड़गढ़ उदयपुर में सभा रखकर अपने किले को सलामत रखे जाने की रणनीति बनाई गई हैl आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की जनसभा 3 दिन के भीतर होगीl गांधी की नजर नजर जहां बांसवाड़ा लोक सभा रहेगी वहीं भाजपा उदयपुर चित्तौड़गढ़ के साथ राजसमंद को भी साधने की कोशिश में हैl अब देखना यह होगा कि मोदी और गांधी अपनी सभाओं से मेवाड़ के मतदाताओं को कहां तक खींच पाते हैंl इधर कांग्रेस के जिला महासचिव नवाब फौजदार ने बताया कि राहुल गांधी की सभा से कार्यकर्ताओं में विशेष जोश आएगा और पार्टी को चुनाव में फायदा मिलेगाl वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मेहता भी मानते हैं कि राहुल की सभा से कांग्रेस फायदे में हो सकती है क्योंकि भाजपा कि अब तक कोई बड़ी सभा इस लोकसभा चुनाव में हो नहीं पाई हैl गांधी परिवार के प्रति इस आदिवासी क्षेत्र में विशेष लगाव रहा हैl ऐसे में कांग्रेस को बड़ा लाभ मिल सकता हैl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.