कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पंचायत समिति क्षेत्र के तीन गांवों (टाड़ावड़ला, उमरावट, जाड़ी) ने मिलकर आपसी सहमति से नवीन पंचायत का पुर्नगठन की मांग की है. बताया जा रहा है कि इन तीनों गांवों को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत टाड़ावड़ला मुख्यालय का पुर्नगठन करने पर जनसुविधा सरल हो जाएगी.
दरअसल, 2011 की जनगणना के अनुसार टाड़ावड़ला गांव की जनसंख्या 1340, उमरावट गांव की जनसंख्या 664 और जाड़ी गांव की जनसंख्या 1548 है. इस तरह तीनों गांवों की कुल जनसंख्या 3552 हैं. भौगोलिक दृष्टि से भी तीनों गांव की सीमाएं आपस में मिली हुई हैं.
टाड़ावड़ला और उमरावट गांव ग्राम पंचायत पोटलिया से पृथक हो रहें हैं, क्योंकि ग्राम पंचायत पोटलिया में जाने के लिए पंचायत मुख्यालय से दूरी 6 किलोमीटर है. इस दौरान बीच में बहुत बड़ी नित्यवाही नदी पड़ती है. जहां पर पुल की सुविधा नहीं हैं, जिससे जनता को बारिश मौसम में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही जाड़ी गांव ग्राम पंचायत कलिंजरा से पृथक हो रहा है, क्योंकि ग्राम पंचायत कलिंजरा से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.
टाड़ावड़ला को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर तीन गांवों के ग्रामीणों ने लामबंद होकर बांसवाड़ा के कलेक्टर और कुशलगढ़ के उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार आरके मीणा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के दौरान उपसरपंच चन्दरसिंग कटारा, कांग्रेस के युवा नेता महेश कटारा, पारसिंग, गलिया और कमलेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.