ETV Bharat / state

कुशलगढ़ में पंचायत के पुर्नगठन की मांग, 3 गांवों के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन - People

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में तीन गांवों के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर बांसवाड़ा के कलेक्टर और कुशलगढ़ के उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार आरके मीणा को ज्ञापन सौंपा है. तीन गांवों के ग्रामीणों ने नवीन पंचायत के पुर्नगठन की मांग की है.

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 3 गांवों के ग्रामीणों ने की पंचायत के पुर्नगठन की मांग
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:15 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पंचायत समिति क्षेत्र के तीन गांवों (टाड़ावड़ला, उमरावट, जाड़ी) ने मिलकर आपसी सहमति से नवीन पंचायत का पुर्नगठन की मांग की है. बताया जा रहा है कि इन तीनों गांवों को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत टाड़ावड़ला मुख्यालय का पुर्नगठन करने पर जनसुविधा सरल हो जाएगी.

दरअसल, 2011 की जनगणना के अनुसार टाड़ावड़ला गांव की जनसंख्या 1340, उमरावट गांव की जनसंख्या 664 और जाड़ी गांव की जनसंख्या 1548 है. इस तरह तीनों गांवों की कुल जनसंख्या 3552 हैं. भौगोलिक दृष्टि से भी तीनों गांव की सीमाएं आपस में मिली हुई हैं.

टाड़ावड़ला और उमरावट गांव ग्राम पंचायत पोटलिया से पृथक हो रहें हैं, क्योंकि ग्राम पंचायत पोटलिया में जाने के लिए पंचायत मुख्यालय से दूरी 6 किलोमीटर है. इस दौरान बीच में बहुत बड़ी नित्यवाही नदी पड़ती है. जहां पर पुल की सुविधा नहीं हैं, जिससे जनता को बारिश मौसम में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही जाड़ी गांव ग्राम पंचायत कलिंजरा से पृथक हो रहा है, क्योंकि ग्राम पंचायत कलिंजरा से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 3 गांवों के ग्रामीणों ने की पंचायत के पुर्नगठन की मांग

टाड़ावड़ला को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर तीन गांवों के ग्रामीणों ने लामबंद होकर बांसवाड़ा के कलेक्टर और कुशलगढ़ के उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार आरके मीणा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के दौरान उपसरपंच चन्दरसिंग कटारा, कांग्रेस के युवा नेता महेश कटारा, पारसिंग, गलिया और कमलेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). पंचायत समिति क्षेत्र के तीन गांवों (टाड़ावड़ला, उमरावट, जाड़ी) ने मिलकर आपसी सहमति से नवीन पंचायत का पुर्नगठन की मांग की है. बताया जा रहा है कि इन तीनों गांवों को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत टाड़ावड़ला मुख्यालय का पुर्नगठन करने पर जनसुविधा सरल हो जाएगी.

दरअसल, 2011 की जनगणना के अनुसार टाड़ावड़ला गांव की जनसंख्या 1340, उमरावट गांव की जनसंख्या 664 और जाड़ी गांव की जनसंख्या 1548 है. इस तरह तीनों गांवों की कुल जनसंख्या 3552 हैं. भौगोलिक दृष्टि से भी तीनों गांव की सीमाएं आपस में मिली हुई हैं.

टाड़ावड़ला और उमरावट गांव ग्राम पंचायत पोटलिया से पृथक हो रहें हैं, क्योंकि ग्राम पंचायत पोटलिया में जाने के लिए पंचायत मुख्यालय से दूरी 6 किलोमीटर है. इस दौरान बीच में बहुत बड़ी नित्यवाही नदी पड़ती है. जहां पर पुल की सुविधा नहीं हैं, जिससे जनता को बारिश मौसम में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही जाड़ी गांव ग्राम पंचायत कलिंजरा से पृथक हो रहा है, क्योंकि ग्राम पंचायत कलिंजरा से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 3 गांवों के ग्रामीणों ने की पंचायत के पुर्नगठन की मांग

टाड़ावड़ला को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर तीन गांवों के ग्रामीणों ने लामबंद होकर बांसवाड़ा के कलेक्टर और कुशलगढ़ के उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार आरके मीणा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने के दौरान उपसरपंच चन्दरसिंग कटारा, कांग्रेस के युवा नेता महेश कटारा, पारसिंग, गलिया और कमलेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).पंचायत समिति क्षेत्र के तीन गांव टाड़ावड़ला, उमरावट,जाड़ी आदि मिलकर आपसी सहमति से नवीन पंचायत का पुर्नगठन की मांग की हैं.जिसमें बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार टाड़ावड़ला गांव की जनसंख्या 1340,उमरावट गांव की जनसंख्या 664,जाड़ी गांव की जनसंख्या 1548 हैं.Body:तीनों गांवों की कुल जनसंख्या 3552 हैं.भौगोलिक दृष्टि से भी हमारे तीन गांव की सीमाएं आपस में मिली हुई हैं. टाड़ावड़ला, उमरावट गांव ग्राम पंचायत पोटलिया से पृथक हो रहें हैं,क्यों की ग्राम पंचायत पोटलिया में जाने के लिए पंचायत मुख्यालय से हमारी दुरी 6 किमी.दूर हैं.तथा बीच में बहुत बड़ी नित्यवाही नदी पड़ती हैं.जहां पर पुल की सुविधा नहीं हैं,जिससे जनता को बारिश मौसम में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। जाड़ी गांव ग्राम पंचायत कलिंजरा से पृथक हो रहे हैं क्योंकि ग्राम पंचायत कलिंजरा से 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है.Conclusion:इन तीनों गांवों को मिलाकर एक नई ग्राम पंचायत टाड़ावड़ला मुख्यालय का पुर्नगठन करने पर जनसुविधा सरल हो जायेगी. टाड़ावड़ला को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर 3 गांवों के ग्रामीणों ने लामबंद होकर कलेक्टर बांसवाड़ा,उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ के नाम तहसीलदार आर के मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने में उपसरपंच चन्दरसिंग कटारा,कांग्रेस युवा नेता महेश कटारा, पारसिंग, गलिया,कमलेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

बाइट - महेश कटारा,कांग्रेस युवा नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.