बांसवाड़ा. ऑटो रिक्शा में सवार कुछ लोग बारात में शामिल होकर अपने घरों को लौट रहे थे. तभी स्पीड तेज होने के कारण चालक कंट्रोल खो बैठा और ऑटो रिक्शा पलट गया. इस हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में 6 से ज्यादा बच्चे शामिल है. हादसा रतलाम वांजना वाया कुशलगढ़ मार्ग पर घटित हुआ. हादसे में घायल सभी लोगों को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त ड्राइवर नशे में था. नशे में ऑटो रिक्शा की स्पीड अधिक होने के कारण वो अपना कंट्रोल खो बैठा और ऑटो रिक्शा पलट गया. हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ. वहीं मार्ग से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और घायलों को बांसवाड़ा भेजा गया. आबापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसने ऑटो रिक्शा जप्त कर लिया है. पुलिस व दुर्घटना में घायल लोगों से पता चला है कि गनाऊ गांव में शादी के लिए बोरखबर और आबापुरा क्षेत्र के कुछ लोग गए थे. बारात से लौटने के बाद यह लोग ऑटो रिक्शा से अपने अपने गांव के लिए रवाना हुए. ऑटो रिक्शा में घटना के दौरान करीब 24 से ज्यादा लोग सवार थे. ड्राइवर विकास नशे में होने के कारण देवगढ़ के पास बखतपुरा गांव के नजदीक ऑटो रिक्शा से नियंत्रण खो बैठा और ऑटो रिक्शा पलट गया.
अचानक हुई इस दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. दुर्घटना में घायल शंकर डामोर ने बताया कि ऑटो रिक्शा की स्पीड बहुत अधिक थी और ड्राइवर ने नशे में होने के कारण स्पीड कम करने के लिए अचानक ब्रेक दबा दिया. यहां महात्मा गांधी चिकित्सालय में घायलों का उपचार किया जा रहा है. इनमें बच्चों को हाथ पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आने की बात कही जा रही है.