ETV Bharat / state

Banswara crime news: उधार के पैसे वापस मांगने गई महिला पर हमला, चाकू से किए कई वार

बांसवाड़ा में उधार के पैसे मांगने गई महिला पर पड़ोसी ने चाकू (Neighbor stabs woman in Banswara) से हमला कर दिया. आरोपी ने महिला पर कई वार किए जिससे वो घायल हो गई. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Banswara crime
उधार के पैसे वापस मांगने गई महिला पर हमला
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 8:04 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में पड़ोसी को दिए दस हजार रुपए वापस मांगने पर महिला पर जानलेवा (Neighbor stabs woman in Banswara) हमला करने का मामला सामने आया है. पड़ोसी ने महिला पर चाकू से एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ वार किए. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

गढ़ी थानाधिकारी पुनाराम जाट ने बताया कि घटना सुबह करीब 9:45 बजे की है. परतापुर क्षेत्र के डूंगरी मोहल्ले में परवीन पत्नी इख्तियार अपने पड़ोसी से उधार दिए 10 हजार रुपये लेने के लिए गई थी. इस बात पर बांसवाड़ा निवासी सोनू ने परवीन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद, उसे महात्मा गांधी अस्पताल बांसवाड़ा के लिए रेफर कर दिया है. एमजी अस्पताल में महिला का इलाज जारी है.

6 साल से डूंगरी मोहल्ले में रह रहा है आरोपी: पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी सोनू मूल रूप से बांसवाड़ा शहर का रहने वाला है. पिछले 6 साल से वह डूंगरी मोहल्ले में रह रहा है. आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है.

पढ़ें. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-सरिये...CCTV में कैद हुई घटना

परवीन के साथ आए लोगों ने बताया कि सोनू को रुपयों की जरूरत थी, तब पीड़िता ने उसकी 10 हजार रुपए देकर मदद की थी. पीड़िता के चार बच्चे हैं, उन्हीं की स्कूल की फीस जमा कराने के लिए, वो पैसे मांगने गई थी. उन्होंने बताया कि पहले भी एक दो बार पीड़िता ने तगादा किया है. हर बार वह टालमटोल करता रहा. जिसके बाद गुरुवार सुबह रुपए मांगने गई पीड़िता पर उसने चाकू से हमला कर दिया. वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि आरोपी ने महिला पर चाकू के साथ तलवार से भी वार किया है. पीड़िता का उपचार करने के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. डॉक्टर ने बताया कि वह खतरे से तो बाहर है पर उसका बहुत लंबा उपचार चलेगा. उन्होंने बताया कि महिला के गर्दन के दोनों तरफ और सिर के आगे और पीछे के हिस्से में भी गहरे घाव हैं. जिसके चलते महिला को अस्पताल में ही कम से कम 20 दिन एडमिट रखना पड़ेगा.

बांसवाड़ा. जिले में पड़ोसी को दिए दस हजार रुपए वापस मांगने पर महिला पर जानलेवा (Neighbor stabs woman in Banswara) हमला करने का मामला सामने आया है. पड़ोसी ने महिला पर चाकू से एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ वार किए. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

गढ़ी थानाधिकारी पुनाराम जाट ने बताया कि घटना सुबह करीब 9:45 बजे की है. परतापुर क्षेत्र के डूंगरी मोहल्ले में परवीन पत्नी इख्तियार अपने पड़ोसी से उधार दिए 10 हजार रुपये लेने के लिए गई थी. इस बात पर बांसवाड़ा निवासी सोनू ने परवीन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद घायल महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद, उसे महात्मा गांधी अस्पताल बांसवाड़ा के लिए रेफर कर दिया है. एमजी अस्पताल में महिला का इलाज जारी है.

6 साल से डूंगरी मोहल्ले में रह रहा है आरोपी: पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी सोनू मूल रूप से बांसवाड़ा शहर का रहने वाला है. पिछले 6 साल से वह डूंगरी मोहल्ले में रह रहा है. आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है.

पढ़ें. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-सरिये...CCTV में कैद हुई घटना

परवीन के साथ आए लोगों ने बताया कि सोनू को रुपयों की जरूरत थी, तब पीड़िता ने उसकी 10 हजार रुपए देकर मदद की थी. पीड़िता के चार बच्चे हैं, उन्हीं की स्कूल की फीस जमा कराने के लिए, वो पैसे मांगने गई थी. उन्होंने बताया कि पहले भी एक दो बार पीड़िता ने तगादा किया है. हर बार वह टालमटोल करता रहा. जिसके बाद गुरुवार सुबह रुपए मांगने गई पीड़िता पर उसने चाकू से हमला कर दिया. वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि आरोपी ने महिला पर चाकू के साथ तलवार से भी वार किया है. पीड़िता का उपचार करने के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. डॉक्टर ने बताया कि वह खतरे से तो बाहर है पर उसका बहुत लंबा उपचार चलेगा. उन्होंने बताया कि महिला के गर्दन के दोनों तरफ और सिर के आगे और पीछे के हिस्से में भी गहरे घाव हैं. जिसके चलते महिला को अस्पताल में ही कम से कम 20 दिन एडमिट रखना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.