कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कस्बे से शनिवार को ज्वैलरी व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. कस्बे का एक ज्वैलरी व्यापारी शनिवार देर शाम को दुकान से नगदी और जेवर लेकर अपने घर जा रहा था. उसी दौरान दो मोटर साइकिलों पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउंडर डालकर उसके रूपयों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए.
जानकारी अनुसार के सुभाष मार्ग के रहने वाले व्यापारी अर्जुन बोराना की टिमेड़ा बस स्टैंड पर ज्वैलरी की दुकान है. वो रोज की तरह शाम के समय दुकान से नगदी और जेवर लेकर अपने निवास स्थान सुभाष मार्ग पहुंचा और अपनी स्कूटी घर के आंगन में खड़ी करने लगे. उसी वक्त दो मोटर साइकिल पर आए नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया. मिर्ची पाउडर डालने के बाद बदमाशों ने व्यापारी पर डंडे से हमला किया और उस पर देशी कट्टा तान कर उससे बैग छीनने की कोशिश करने लगे. उसी दौरान व्यापारी के चिल्लाने पर आसपास के लोगों आए और हिम्मत दिखाते हुए दो बदमाशों को देशी कट्टे के साथ पकड़ लिया. लेकिन मौका पाकर एक बदमाश बैग लेकर फरार हो गया. व्यापारी उस बैग में साढे़ तीन लाख रुपए और चांदी के आभूषण होने की बात कह रहा है.
पढ़ें. ब्लैक मनी की जद में राजनीतिक दल, गहलोत बोले, 'स्टेट फंडिंग की है जरूरत'
उसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों बदमाशों को पकड़ा और कुशलगढ़ पुलिस थाने में लाकर पुलिस के सपुर्द कर दिया. पुलिस ने व्यापारी अर्जुन बोराना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं इस घटना को लेकर कस्बेवासियों और जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की है.