बांसवाड़ा. शहर के वार्ड नंबर 25 में उचित मूल्य की दुकान चलाने वाले मांगीलाल पुत्र कन्हैयालाल भोई विभाग के बायोमेट्रिक सिस्टम को भी आइना दिखाने से नहीं चूका. आपको बता दें कि वर्ष 2016 से एपीएल और बीपीएल आदि को गेहूं वितरण के लिए विभाग द्वारा डीलर मांगीलाल को मांग के अनुसार गेहूं वितरित किया जा रहा था. हैरत की बात यह है कि विभाग द्वारा पूरी तरह से उपभोक्ताओं तक गेहूं पहुंचाने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया गया है.
जिसमें संबंधित राशन कार्ड धारी का अंगूठा पॉइंट ऑफ सेल मशीन पर लगाए जाने के बाद राशन सामग्री वितरित किए जाने का प्रावधान है. यहां राशन डीलर मांगीलाल ने बायोमेट्रिक सिस्टम को भी धत्ता बता दिया और 2016 से लेकर सितंबर 2019 तक 388 क्विंटल गेहूं इधर-उधर कर दिया.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा: बदमाश समझकर ग्रामीणों ने कर दी गुजरात पुलिस की पिटाई, मारपीट कर बनाया बंधक
चौंकाने वाली बात यह है कि विभाग भी राशन डीलर को आंखें मूंदकर गेहूं का वितरण करता रहा. गत दिनों मंत्री रमेश मीणा के दौरे के दौरान उनके समक्ष किसी ने शिकायत की थी. हालांकि, विभाग अपने स्तर पर इसकी जांच कर चुका था. मंत्री के निर्देश पर आखिरकार विभाग कदम उठाने को मजबूर हुआ.
यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा मेले में पार्किंग को लेकर झगड़ा, दो युवक जख्मी
और अंततः कोतवाली थाने में प्रवर्तन निरीक्षक सोहन सिंह द्वारा दस्तावेजों के साथ डीलर मांगीलाल के खिलाफ गेहूं के गबन की रिपोर्ट दी गई. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार गेहूं गबन के इस मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जांच सूरजपोल पुलिस चौकी द्वारा की जा रही हैं.