ETV Bharat / state

राशन डीलर ने बायोमेट्रिक मशीन को दिखा दिया आईना, 388 क्विंटल गेहूं गबन के आरोप में मामला दर्ज - banswara apl and bpl

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार तमाम तरह के कदम उठा रही है. लेकिन बांसवाड़ा में एक राशन डीलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. बांसवाड़ा के एक राशन डीलर के खिलाफ सैकड़ों क्विंटल गेहूं गबन का मामला सामने आया है. जिसकी थाने में रिपोर्ट दी गई है.

बांसवाड़ा समाचार, बांलवाड़ा गेहूं का गबन, बांसवाड़ा पुलिस, बांसवाड़ा एपीएल और बीपीएल, बांसवाड़ा बायोमेट्रिक सिस्टम, banswara news, banswara wheat embezzlement, banswara police, banswara apl and bpl, banswara biometric system
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 1:03 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के वार्ड नंबर 25 में उचित मूल्य की दुकान चलाने वाले मांगीलाल पुत्र कन्हैयालाल भोई विभाग के बायोमेट्रिक सिस्टम को भी आइना दिखाने से नहीं चूका. आपको बता दें कि वर्ष 2016 से एपीएल और बीपीएल आदि को गेहूं वितरण के लिए विभाग द्वारा डीलर मांगीलाल को मांग के अनुसार गेहूं वितरित किया जा रहा था. हैरत की बात यह है कि विभाग द्वारा पूरी तरह से उपभोक्ताओं तक गेहूं पहुंचाने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया गया है.

बांसवाड़ा के एक राशन डीलर के खिलाफ सैकड़ों क्विंटल गेहूं के गबन का मामला आया सामने

जिसमें संबंधित राशन कार्ड धारी का अंगूठा पॉइंट ऑफ सेल मशीन पर लगाए जाने के बाद राशन सामग्री वितरित किए जाने का प्रावधान है. यहां राशन डीलर मांगीलाल ने बायोमेट्रिक सिस्टम को भी धत्ता बता दिया और 2016 से लेकर सितंबर 2019 तक 388 क्विंटल गेहूं इधर-उधर कर दिया.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा: बदमाश समझकर ग्रामीणों ने कर दी गुजरात पुलिस की पिटाई, मारपीट कर बनाया बंधक

चौंकाने वाली बात यह है कि विभाग भी राशन डीलर को आंखें मूंदकर गेहूं का वितरण करता रहा. गत दिनों मंत्री रमेश मीणा के दौरे के दौरान उनके समक्ष किसी ने शिकायत की थी. हालांकि, विभाग अपने स्तर पर इसकी जांच कर चुका था. मंत्री के निर्देश पर आखिरकार विभाग कदम उठाने को मजबूर हुआ.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा मेले में पार्किंग को लेकर झगड़ा, दो युवक जख्मी

और अंततः कोतवाली थाने में प्रवर्तन निरीक्षक सोहन सिंह द्वारा दस्तावेजों के साथ डीलर मांगीलाल के खिलाफ गेहूं के गबन की रिपोर्ट दी गई. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार गेहूं गबन के इस मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जांच सूरजपोल पुलिस चौकी द्वारा की जा रही हैं.

बांसवाड़ा. शहर के वार्ड नंबर 25 में उचित मूल्य की दुकान चलाने वाले मांगीलाल पुत्र कन्हैयालाल भोई विभाग के बायोमेट्रिक सिस्टम को भी आइना दिखाने से नहीं चूका. आपको बता दें कि वर्ष 2016 से एपीएल और बीपीएल आदि को गेहूं वितरण के लिए विभाग द्वारा डीलर मांगीलाल को मांग के अनुसार गेहूं वितरित किया जा रहा था. हैरत की बात यह है कि विभाग द्वारा पूरी तरह से उपभोक्ताओं तक गेहूं पहुंचाने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया गया है.

बांसवाड़ा के एक राशन डीलर के खिलाफ सैकड़ों क्विंटल गेहूं के गबन का मामला आया सामने

जिसमें संबंधित राशन कार्ड धारी का अंगूठा पॉइंट ऑफ सेल मशीन पर लगाए जाने के बाद राशन सामग्री वितरित किए जाने का प्रावधान है. यहां राशन डीलर मांगीलाल ने बायोमेट्रिक सिस्टम को भी धत्ता बता दिया और 2016 से लेकर सितंबर 2019 तक 388 क्विंटल गेहूं इधर-उधर कर दिया.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा: बदमाश समझकर ग्रामीणों ने कर दी गुजरात पुलिस की पिटाई, मारपीट कर बनाया बंधक

चौंकाने वाली बात यह है कि विभाग भी राशन डीलर को आंखें मूंदकर गेहूं का वितरण करता रहा. गत दिनों मंत्री रमेश मीणा के दौरे के दौरान उनके समक्ष किसी ने शिकायत की थी. हालांकि, विभाग अपने स्तर पर इसकी जांच कर चुका था. मंत्री के निर्देश पर आखिरकार विभाग कदम उठाने को मजबूर हुआ.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा मेले में पार्किंग को लेकर झगड़ा, दो युवक जख्मी

और अंततः कोतवाली थाने में प्रवर्तन निरीक्षक सोहन सिंह द्वारा दस्तावेजों के साथ डीलर मांगीलाल के खिलाफ गेहूं के गबन की रिपोर्ट दी गई. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार गेहूं गबन के इस मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जांच सूरजपोल पुलिस चौकी द्वारा की जा रही हैं.

Intro:बांसवाड़ाl सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार तमाम तरह के कदम उठा रही है लेकिन राशन डीलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैंl बांसवाड़ा के एक राशन डीलर के खिलाफ सैकड़ों क्विंटल गेहूं गबन का मामला सामने आया हैl


Body:शहर के वार्ड नंबर 25 में उचित मूल्य उचित मूल्य की दुकान चलाने वाले मांगीलाल पुत्र कन्हैयालाल भोई विभाग के बायोमैट्रिक सिस्टम को भी आइना दिखाने से नहीं चूकाl आपको बता दे की वर्ष 2016 से एपीएल बीपीएल आदि को गेहूं वितरण के लिए विभाग द्वारा डीलर मांगीलाल को मांग के अनुसार गेहूं वितरित किया जा रहा थाl हैरत की बात यह है कि विभाग द्वारा पूरी तरह से उपभोक्ताओं तक गेहूं पहुंचाने के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम लागू किया गया है जिसमें संबंधित राशन कार्ड धारी का अंगूठा पॉइंट ऑफ सेल मशीन पर लगाए जाने के बाद राशन सामग्री वितरित किए जाने का प्रावधान हैl


Conclusion:यहां राशन डीलर मांगीलाल ने बायोमैट्रिक सिस्टम को भी धत्ता बता दिया और 2016 से लेकर सितंबर 2019 तक 388 क्विंटल गेहूं इधर-उधर कर दियाl चौंकाने वाली बात यह है कि विभाग भी राशन डीलर को आंखें मूंदकर गेहूं का वितरण करता रहाl गत दिनों मंत्री रमेश मीणा के दौरे के दौरान उनके समक्ष किसी ने शिकायत की थी l हालांकि विभाग अपने स्तर पर इसकी जांच कर चुका थाl मंत्री के निर्देश पर आखिरकार विभाग कदम उठाने को मजबूर हुआ और अंततः कोतवाली थाने में प्रवर्तन निरीक्षक सोहन सिंह द्वारा दस्तावेजों के साथ डीलर मांगीलाल के खिलाफ गेहूं के गबन की रिपोर्ट दी गईl कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार गेहूं का बनके इस मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया हैl जांच सूरजपोल पुलिस चौकी द्वारा की जा रही हैl

बाइट.......... भैया लाल आंजना थाना प्रभारी कोतवाली बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.