ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने चिकित्सा विभाग की ली मीटिंग, कहा- लापरवाही मिली तो बख्शा नहीं जाएगा - बांसवाड़ा में कोरोना महामारी

बांसवाड़ा में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में चिकित्सा विभाग की मीटिंग ली. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चिकित्सा विभाग की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि बांसवाड़ा में इन दिनों ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है.

मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, meeting of medical department, corona epidemic, बांसवाड़ा न्यूज़
बांसवाड़ा में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने चिकित्सा विभाग के साथ की बैठक
author img

By

Published : May 11, 2021, 3:00 AM IST

बांसवाड़ा. जिले के एमजी अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए मची त्राहिमाम के बीच सोमवार को मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कलेक्ट्रेट में प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सा विभाग की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, सिर्फ मिसमैनेजमेंट है, जिसे जल्द सही कर लिया जाएगा.

पढ़ें: अलवर : लॉकडाउन के पहले ही दिन दिखी पुलिस की सख्ती, दुकानें की सीज, काटे चालान

इस दौरान सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार और पीएमओ डॉ. रवि उपाध्याय के साथ ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जनता इस समय बेहद आहत है और गुस्से में है. उन्होंने ये भी कहा अगर बाहर से किसी सामान या ऑक्सीजन की कमी हो तो मुझे बताइए, मैं उसके लिए बैठा हूं, सरकार उसके लिए बैठी है. फिर भी अगर किसी ने ढिलाई बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान कलेक्टर कई बार अधिकारियों का बचाव करते दिखे. कई बार उन्होंने सीधे सवाल भी अधिकारियों से किए.

बांसवाड़ा में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने चिकित्सा विभाग के साथ की बैठक

गौरतलब है कि बांसवाड़ा में इन दिनों ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है. एक बार कोई भी लाइन में लग जाए तो 6 घंटे बाद ही उसे ऑक्सीजन सिलेंडर मिलता है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में दूर होगी ऑक्सीजन की किल्लत, अस्पताल में पहुंचा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक

वहीं, मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने अपील की है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. लोग भावनाओं में ना बहें और किसी भी अफवाह में ना आए. इसके साथ ही मंत्री ने ये भी स्वीकार किया कि अस्पताल में मिसमैनेजमेंट है, इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. मंत्री की ओर से बैठक लेना अपने आप में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए काफी है.

बांसवाड़ा में सामने आए 64 नए कोरोना मरीज

बांसवाड़ा में सोमवार को पिछले दिनों के मुकाबले कम कोविड-19 मरीज सामने आए हैं. यहां 64 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 518 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 कोरोना मरीज बांसवाड़ा शहर में है और शेष रोगी ग्रामीण क्षेत्रों में है. वहीं, इससे एक दिन पूर्व 82 रोगी ही जिले में आए थे. गौरतलब है कि बांसवाड़ा जिले में भी कोविड-19 ने अपने पैर पूरी तरह पसार लिए थे और स्थिति ये रही कि कई बार अप्रैल माह में 500 से ज्यादा रोगी एक दिन में ही सामने आए. जैसे-जैसे कोविड-19 रोगियों की संख्या बांसवाड़ा में घटती जा रही है, उससे लोगों के साथ ही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

बांसवाड़ा. जिले के एमजी अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए मची त्राहिमाम के बीच सोमवार को मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कलेक्ट्रेट में प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सा विभाग की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, सिर्फ मिसमैनेजमेंट है, जिसे जल्द सही कर लिया जाएगा.

पढ़ें: अलवर : लॉकडाउन के पहले ही दिन दिखी पुलिस की सख्ती, दुकानें की सीज, काटे चालान

इस दौरान सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार और पीएमओ डॉ. रवि उपाध्याय के साथ ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जनता इस समय बेहद आहत है और गुस्से में है. उन्होंने ये भी कहा अगर बाहर से किसी सामान या ऑक्सीजन की कमी हो तो मुझे बताइए, मैं उसके लिए बैठा हूं, सरकार उसके लिए बैठी है. फिर भी अगर किसी ने ढिलाई बरती तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान कलेक्टर कई बार अधिकारियों का बचाव करते दिखे. कई बार उन्होंने सीधे सवाल भी अधिकारियों से किए.

बांसवाड़ा में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने चिकित्सा विभाग के साथ की बैठक

गौरतलब है कि बांसवाड़ा में इन दिनों ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है. एक बार कोई भी लाइन में लग जाए तो 6 घंटे बाद ही उसे ऑक्सीजन सिलेंडर मिलता है.

पढ़ें: SMS अस्पताल में दूर होगी ऑक्सीजन की किल्लत, अस्पताल में पहुंचा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक

वहीं, मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने अपील की है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. लोग भावनाओं में ना बहें और किसी भी अफवाह में ना आए. इसके साथ ही मंत्री ने ये भी स्वीकार किया कि अस्पताल में मिसमैनेजमेंट है, इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. मंत्री की ओर से बैठक लेना अपने आप में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए काफी है.

बांसवाड़ा में सामने आए 64 नए कोरोना मरीज

बांसवाड़ा में सोमवार को पिछले दिनों के मुकाबले कम कोविड-19 मरीज सामने आए हैं. यहां 64 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 518 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 19 कोरोना मरीज बांसवाड़ा शहर में है और शेष रोगी ग्रामीण क्षेत्रों में है. वहीं, इससे एक दिन पूर्व 82 रोगी ही जिले में आए थे. गौरतलब है कि बांसवाड़ा जिले में भी कोविड-19 ने अपने पैर पूरी तरह पसार लिए थे और स्थिति ये रही कि कई बार अप्रैल माह में 500 से ज्यादा रोगी एक दिन में ही सामने आए. जैसे-जैसे कोविड-19 रोगियों की संख्या बांसवाड़ा में घटती जा रही है, उससे लोगों के साथ ही प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.