घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल उपखण्ड के खमेरा में कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतिवर्ष नरवाली घाटोल मार्ग पर मुंबई की तर्ज़ पर 25 फिट की ऊंचाई पर मटकी बांध मटकीफोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत पच्चीस वर्ष पूर्व खमेरा और भगोरो का खेड़ा के तत्कालीन सरपंच प्रकाश कराड़िया और जालमपुरी ने मुंबई में मटकीफोड़ कार्यक्रम देखकर की थी. जिसके बाद से खमेरा में प्रतिवर्ष मुंबई की तर्ज़ पर 25 फिट की ऊंचाई पर मटकी बांधकर मटकीफोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- करौली: कृष्ण जन्माष्टमी पर दिनभर रहा पंतगबाजी का माहौल, वो काटा-वो मारा का मचा शोर
इस मटकी फोड़ कार्यक्रम में कई बार मटकी फोडने के दौरान 25 फिट की ऊंचाई से गिरने पर कई लोग घायल भी हुए हैं. लेकिन, कृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और यह प्रथा आज भी कायम है. तत्कालीन सरपंच जालमपुरी की इस प्रथा को वर्तमान में उनके बेटे जिला परिषद सदस्य महावीर पूरी द्वारा उनके पिता की स्मृति में आयोजित किया जाता है.
यह भी पढ़ें- हिंडौन सिटी के उप कारागृह में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी
खमेरा की मटकी फोड़ कार्यक्रम में भगोरो का खेड़ा, सादड़ी, पाड़ीखेड़ा, नाथूखेड़ी, खमेरा, मालीखेड़ा के युवाओं की टीम भाग लेती है. जिन्हें बारी-बारी से सभी टीम को एक एक बार मौका दिया जाता है. शनिवार को नाथू खेड़ी की टीम ने 15 वें प्रयास में मटकी फोड़ी. मटकीफोड़ कार्यक्रम को देखने खमेरा सहित आसपास से हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त भाग लेने पहुंचते हैं.