बांसवाड़ा. शक्कर वाड़ा गांव में शराब पीने के दौरान एक व्यक्ति की सीढ़ियों से गिर कर मौत मामले में परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि ग्रामीणों के अड़े रहने के चलते हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, शक्कर वाड़ा गांव में कुछ लोग मिलकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति सीढ़ियों से गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले का खुलासा घटना के तीसरे दिन बुधवार दोपहर बाद हुआ, जब हरीश नाम के युवक की डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. थाना अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में चचेरे भाई ने शंभू, वालु मकवाना व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. 2 दिन तक इनका आपस में समझौता चल रहा था. इसलिए पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी.
पढ़ें: आरएएस अधिकारी की मौत के मामले में नया मोड़...भाई ने कराया हत्या का मामला दर्ज
थाना अधिकारी ने बताया कि हमने मौके की जांच पड़ताल की है. हत्या करने का कोई सबूत नहीं मिला है. ग्रामीणों के अड़े रहने के चलते हत्या की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. मेडिकल बोर्ड से महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी, आगे इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. 2 दिन तक परिजनों की आपस में समझाइश चली. वे कार्रवाई के लिए आगे नहीं आए थे. इसलिए डेड बॉडी सुरक्षित रखी गई थी.
जहां का यह घटनाक्रम बताया जा रहा है वह अवैध रूप से शराब बेचने का एक ठेका है. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी आरोपियों ने बताया था कि मृतक की बाइक का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. जबकि परिजनों ने पता लगाया, तो सामने आया कि किसी भी प्रकार का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ.