ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के अहमदनगर में जलेगी मां त्रिपुरा सुंदरी की ज्योत...भक्तों का दल पैदल रवाना - banswara news

प्रमुख 52 शक्ति पीठों में से एक मां त्रिपुरा सुंदरी की ज्योत लेकर महाराष्ट्र के अहमदनगर के लिए 50 से अधिक सदस्यों का दल रवाना हो गया है. जो माता की ज्योत पैदल लेकर जाएंगे. जानकारी के मुताबिक ये दल 29 सितंबर को सुबह 8 बजे तक बंडा शुगर मिल पहुंच जाएंगे और नवरात्रा के दौरान यह ज्योत प्रज्वलित करेंगे.

tripura sundari temple, बांसवाड़ा मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:34 PM IST

बांसवाड़ा. मां त्रिपुरा सुंदरी की महिमा निराली है. बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर प्रमुख 52 शक्ति पीठों में से एक है. राजस्थान ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी माता त्रिपुरा सुंदरी पूजी जा रही है. माता की ख्याति को सुनकर महाराष्ट्र से श्रद्धालुओं के एक दल ने पूजा अर्चना के साथ मंदिर से माता की ज्योत लेकर अहमदनगर महाराष्ट्र रवाना हो गया. रोचक बात यह है कि माता की यह ज्योत पैदल ले जाई जा रही है.

महाराष्ट्र के अहमदनगर में जलेगी मां त्रिपुरा सुंदरी की ज्योत

अहमदनगर जिले के नेवासा तालुका अंतर्गत गेंडा गांव से 50 से अधिक सदस्यों का एक भक्त मंडल देर रात मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचा. जब दल के सदस्यों ने मंदिर प्रबंधन के लोगों के समक्ष अपनी इच्छा जताई तो प्रबंधन के कर्मचारी भी हैरत में पड़ गए. करीब 700 किलोमीटर से अधिक दूर से आए यह लोग एक मिनी ट्रक लेकर यहां पहुंचे वही उनके साथ दो बाइक्स भी है.

पढ़ें- जयपुर: 33वीं करणी माता देशनोक पदयात्रा रवाना... पांच श्रद्धालुओं से शुरू हुई यात्रा आज बनी कारवां

ऐसे जानी मां त्रिपुरा सुंदरी की महिमा
भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि वह हर साल नवरात्रा के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रमुख शक्तिपीठों पर पहुंचकर वहां से ज्योत लेकर अपने घर जाते हैं. पिछले साल वे लोग कर्नाटक से ज्योत लाए थे. इस बार हमने मां त्रिपुरा सुंदरी के बारे में नेट पर सर्च किया और यहां आने का निर्णय किया.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: सीकर के इस मंदिर में जलती है औरंगजेब की जलाई अखंड ज्योत

5 दिन में पहुंच जाएंगे गांव
माता रानी के दर्शनों के बाद विशेष पूजा अर्चना की गई और पुजारी से ज्योत लेकर भक्त मंडल के लोग मंदिर से रवाना हो गए. मंडल के उपाध्यक्ष साईं नाथ गोंडे के अनुसार एक सदस्य जोत लेकर पैदल चलेगा और उसके साथ दो बाइक्स चलती रहेगी. ज्योत लेकर चलने वाला व्यक्ति एक निर्धारित दूरी तक बदला जाता रहेगा. शेष अन्य सदस्य मिनी ट्रक में सवार रहेंगे जो इनके आगे आगे चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को सुबह 8:00 बजे तक हम बंडा शुगर मिल पहुंच जाएंगे और नवरात्रा के दौरान यह ज्योत प्रज्वलित करेंगे.

बांसवाड़ा. मां त्रिपुरा सुंदरी की महिमा निराली है. बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर प्रमुख 52 शक्ति पीठों में से एक है. राजस्थान ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी माता त्रिपुरा सुंदरी पूजी जा रही है. माता की ख्याति को सुनकर महाराष्ट्र से श्रद्धालुओं के एक दल ने पूजा अर्चना के साथ मंदिर से माता की ज्योत लेकर अहमदनगर महाराष्ट्र रवाना हो गया. रोचक बात यह है कि माता की यह ज्योत पैदल ले जाई जा रही है.

महाराष्ट्र के अहमदनगर में जलेगी मां त्रिपुरा सुंदरी की ज्योत

अहमदनगर जिले के नेवासा तालुका अंतर्गत गेंडा गांव से 50 से अधिक सदस्यों का एक भक्त मंडल देर रात मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचा. जब दल के सदस्यों ने मंदिर प्रबंधन के लोगों के समक्ष अपनी इच्छा जताई तो प्रबंधन के कर्मचारी भी हैरत में पड़ गए. करीब 700 किलोमीटर से अधिक दूर से आए यह लोग एक मिनी ट्रक लेकर यहां पहुंचे वही उनके साथ दो बाइक्स भी है.

पढ़ें- जयपुर: 33वीं करणी माता देशनोक पदयात्रा रवाना... पांच श्रद्धालुओं से शुरू हुई यात्रा आज बनी कारवां

ऐसे जानी मां त्रिपुरा सुंदरी की महिमा
भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि वह हर साल नवरात्रा के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रमुख शक्तिपीठों पर पहुंचकर वहां से ज्योत लेकर अपने घर जाते हैं. पिछले साल वे लोग कर्नाटक से ज्योत लाए थे. इस बार हमने मां त्रिपुरा सुंदरी के बारे में नेट पर सर्च किया और यहां आने का निर्णय किया.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: सीकर के इस मंदिर में जलती है औरंगजेब की जलाई अखंड ज्योत

5 दिन में पहुंच जाएंगे गांव
माता रानी के दर्शनों के बाद विशेष पूजा अर्चना की गई और पुजारी से ज्योत लेकर भक्त मंडल के लोग मंदिर से रवाना हो गए. मंडल के उपाध्यक्ष साईं नाथ गोंडे के अनुसार एक सदस्य जोत लेकर पैदल चलेगा और उसके साथ दो बाइक्स चलती रहेगी. ज्योत लेकर चलने वाला व्यक्ति एक निर्धारित दूरी तक बदला जाता रहेगा. शेष अन्य सदस्य मिनी ट्रक में सवार रहेंगे जो इनके आगे आगे चलती रहेगी. उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को सुबह 8:00 बजे तक हम बंडा शुगर मिल पहुंच जाएंगे और नवरात्रा के दौरान यह ज्योत प्रज्वलित करेंगे.

Intro:बांसवाड़ाl मां त्रिपुरा सुंदरी की महिमा निराली हैl राजस्थान ही नहीं देश के अन्य हिस्सों में भी माता त्रिपुरा सुंदरी पूजी जा रही हैl माता की ख्याति को सुनकर महाराष्ट्र से गत रात श्रद्धालुओं का एक दल पहुंचा जो आज पूजा अर्चना के साथ मंदिर से माता की ज्योत लेकर अहमदनगर महाराष्ट्र रवाना हो गयाl रोचक बात यह है कि माता की यह ज्योत पैदल ले जाई जा रही हैl


Body:अहमदनगर जिले के नेवासा तालुका अंतर्गत गेंडा गांव से 50 से अधिक सदस्यों का एक भक्त मंडल देर रात मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचाl जब दल के सदस्यों ने मंदिर प्रबंधन के लोगों के समक्ष अपनी इच्छा जताई तो प्रबंधन के कर्मचारी भी हैरत में पड़ गएl करीब 700 किलोमीटर से अधिक दूर से आए यह लोग एक मिनी ट्रक लेकर यहां पहुंचे वही उनके साथ दो बाइक्स भी हैl

नेट पर जानी महिमा

भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि वह हर साल नवरात्रा के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रमुख शक्तिपीठों पर पहुंचकर वहां से ज्योत लेकर अपने घर जाते हैंl पिछले साल वे लोग कर्नाटक से ज्योत लाए थेl इस बार हमने मा त्रिपुरा सुंदरी के बारे में नेट पर सर्च किया और यहां आने का निर्णय कियाl




Conclusion:5 दिन में बहुत जाएंगे गांव

माता रानी के दर्शनों के बाद विशेष पूजा अर्चना की गई और पुजारी से ज्योत लेकर भक्त मंडल के लोग मंदिर से रवाना हो गएl मंडल के उपाध्यक्ष साईं नाथ गोंडे के अनुसार एक सदस्य जोत लेकर पैदल चलेगा और उसके साथ दो बाइक्स चलती रहेगीl ज्योत लेकर चलने वाला व्यक्ति एक निर्धारित दूरी तक बदला जाता रहेगाl शेष अन्य सदस्य मिनी ट्रक में सवार रहेंगे जो इनके आगे आगे चलती रहेगीl उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को सुबह 8:00 बजे तक हम बंडा शुगर मिल पहुंच जाएंगे और नवरात्रा के दौरान यह ज्योत प्रज्वलित करेंगेl

बाइट..... साईं नाथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.