बांसवाड़ा. जयपुर राजमार्ग पर रविवार देर रात लग्जरी बस की टक्कर से 3 जने घायल हो गए. तीनों ही बाइक पर सवार थे. इनमें से 2 को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया लेकिन एक की बीच रास्ते में ही मौत हो गई. दुर्घटना राजमार्ग पर स्थित देवता गांव के पास होना बताया गया है. लग्जरी बस बांसवाड़ा से जयपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार तीन जनों को चपेट में ले लिया. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को बांसवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया.
वहीं घायलों की पहचान करते हुए उनके परिजनों को सूचना दी गई. परिजन तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे. घायलों की पहचान 45 वर्षीय बक्षु पुत्र हुरिया, उसके पुत्र 30 वर्षीय पप्पू तथा भाई के डेढ वर्ष के बच्चे हरजी पुत्र जीवा के रूप में की गई. बक्षु और उसके पुत्र पप्पू की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देर रात उदयपुर रेफर किया गया. बक्षु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया. डेढ़ वर्षीय हरजी की हालत में सुधार बताया गया है. सूचना पर सदर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. पप्पू की हालत भी गंभीर बताई गई है.