ETV Bharat / state

लग्जरी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बच्चे सहित तीन घायल, एक की मौत - घायल

जयपुर राजमार्ग पर रविवार देर रात एक लग्जरी बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, हादसे में एक बच्चे सहित तीन बाइक सवार गंभीर घायल हो गए. वहीं एक की मौत हो गई.

लग्जरी बस से बाइक सवार की भिड़ंत
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 6:24 AM IST

बांसवाड़ा. जयपुर राजमार्ग पर रविवार देर रात लग्जरी बस की टक्कर से 3 जने घायल हो गए. तीनों ही बाइक पर सवार थे. इनमें से 2 को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया लेकिन एक की बीच रास्ते में ही मौत हो गई. दुर्घटना राजमार्ग पर स्थित देवता गांव के पास होना बताया गया है. लग्जरी बस बांसवाड़ा से जयपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार तीन जनों को चपेट में ले लिया. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को बांसवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया.

लग्जरी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

वहीं घायलों की पहचान करते हुए उनके परिजनों को सूचना दी गई. परिजन तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे. घायलों की पहचान 45 वर्षीय बक्षु पुत्र हुरिया, उसके पुत्र 30 वर्षीय पप्पू तथा भाई के डेढ वर्ष के बच्चे हरजी पुत्र जीवा के रूप में की गई. बक्षु और उसके पुत्र पप्पू की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देर रात उदयपुर रेफर किया गया. बक्षु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया. डेढ़ वर्षीय हरजी की हालत में सुधार बताया गया है. सूचना पर सदर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. पप्पू की हालत भी गंभीर बताई गई है.

बांसवाड़ा. जयपुर राजमार्ग पर रविवार देर रात लग्जरी बस की टक्कर से 3 जने घायल हो गए. तीनों ही बाइक पर सवार थे. इनमें से 2 को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया लेकिन एक की बीच रास्ते में ही मौत हो गई. दुर्घटना राजमार्ग पर स्थित देवता गांव के पास होना बताया गया है. लग्जरी बस बांसवाड़ा से जयपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार तीन जनों को चपेट में ले लिया. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को बांसवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया.

लग्जरी बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर

वहीं घायलों की पहचान करते हुए उनके परिजनों को सूचना दी गई. परिजन तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे. घायलों की पहचान 45 वर्षीय बक्षु पुत्र हुरिया, उसके पुत्र 30 वर्षीय पप्पू तथा भाई के डेढ वर्ष के बच्चे हरजी पुत्र जीवा के रूप में की गई. बक्षु और उसके पुत्र पप्पू की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देर रात उदयपुर रेफर किया गया. बक्षु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवा दिया. डेढ़ वर्षीय हरजी की हालत में सुधार बताया गया है. सूचना पर सदर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. पप्पू की हालत भी गंभीर बताई गई है.

Intro:बांसवाड़ाl जयपुर राजमार्ग पर रविवार देर रात लग्जरी बस की टक्कर से 3 जने घायल हो गएl तीनों ही बाइक पर सवार थेl इनमें से 2 को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया लेकिन एक की बीच रास्ते की मौत हो गईl


Body:दुर्घटना राजमार्ग पर स्थित देवता गांव के पास होना बताया गया हैl पता चला है कि लग्जरी बस बांसवाड़ा से जयपुर की ओर जा रही थीl इस दौरान बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार तीन जनों को चपेट में ले लियाl आसपास मौजूद लोग तत्काल घायलों को बांसवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया वही पहचान करते हुए उनके परिजनों को सूचना दीl परिजन भी तत्काल हॉस्पिटल पहुंचेl घायलों की पहचान 45 वर्षीय बक्षु पुत्र हुरिया, उसके पुत्र 30 वर्षीय पप्पू तथा भाई के डेट वर्ष के बच्चे हरजी पुत्र जीवा के रूप में की गईl


Conclusion:बक्सों और उसके पुत्र पप्पू की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को देर रात उदयपुर रेफर किया गयाl बक्षु ने रास्ते में ही दम तोड़ दियाl पुलिस ने उसका शव मोर्चरी में रखवा दियाl डेढ़ वर्षीय हरजी की हालत में सुधार बताया गया हैl सूचना पर सदर पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गईl पप्पू की हालत भी गंभीर बताई गई हैl घायलों में शामिल हर जी के पिता जीवा ने बताया कि उसके चाचा बक्षु और चचेरा भाई पप्पू किसी काम से घाटोल गए थेl लौटने के दौरान उनकी बाइक को लग्जरी बस ने टक्कर मार दीl लोगों की सूचना पर बेबी मौके पर पहुंचेl

बाइट...... जीवा घायल हरजी के पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.