बांसवाड़ा. शहर में पिछले 7 महिने में हुई चोरी और नकबजनी की वारदातों में एक गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस माल बरामदगी में भी सफल रही. इस मामले में पुलिस, गिरफ्त में चल रहे तीन आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर में दबिश दी गई. जहां लाखों के मोबाइल सहित चोरी का सामान देखकर पुलिस भी दंग रह गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ के साथ उनके दो अन्य साथियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है.
शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार चोरी, नकबजनी और लूटपाट की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित टीम ने रमेश निनामा, सुनील निनामा और पंकज चरपोटा को गिरफ्तार किया था. रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों ने 8 नकबजनी और एक लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने रवि बेरागी की उदयपुर रोड स्थित दुकान से महंगे मोबाइल सहित अन्य सामग्री की चोरी को अंजाम देना कबूल कर लिया. पुलिस ने पूछताछ के आधार पर सेवना स्थित रमेश के मकान से नोकिया कंपनी के कीमती 19 मोबाइल, टेबल पंखा, सिलाई मशीन और मिक्सी सहित कई चोरी के समान बरामद कर लिए.
वहीं आरोपी सुनील के घर से मोबाइल, सिलाई मशीन, मिक्सी, एलईडी टीवी और कैमरा बरामद किया. जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपियों से अन्य वारदातों का माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. गिरोह के अन्य सदस्य पीपलवा निवासी राकेश मईडा और अंकलेश्वर निवासी लोकेश पारगी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि उनसे भी कई अन्य चोरी के समान बरामद हो सकते हैं.