बांसवाड़ा. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया रविवार को बांसवाड़ा दौरे पर रहे. दानपुर में नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में आयोजित जनसभा के बाद उन्होंने मुख्य अतिथि पद से बांसवाड़ा में हुई विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. इसके बाद पूर्व गृहमंत्री कटारिया ने मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की.
नागरिकता संशोधन विधेयक को राजस्थान में लागू नहीं करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा संबंधी सवाल पर कटारिया ने कहा कि मुझे लगता है मुख्यमंत्री ने इस विधेयक को पढ़ा ही नहीं है. मेरी उनसे प्रार्थना है कि अधिनियम को पढ़े और जहां पर भी नागरिकता छीनने संबंधी कोई उल्लेख हो उसे अंडरलाइन कर जनता के बीच जाए. इसमें नागरिकता छीनना नहीं बल्कि देने का प्रावधान है.
वहीं, एक सवाल पर पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ही गृह विभाग के मुखिया है लेकिन, कानून व्यवस्था पूरी तरह से छिन्न-भिन्न हो चुकी है. महिला अपराधों के मामले में राजस्थान दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. जबकि मैंने काफी प्रयास के बाद अपनी सरकार के दौरान इसे चौथे नंबर तक पहुंचाया था. लेकिन, कांग्रेस शासन में फिर प्रदेश दूसरे पायदान पर पहुंच गया जो बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मखोल बन गया है.
पढ़ें- गहलोत सरकार बच्चों की 'हत्यारी': गुलाबचंद कटारिया
मुख्यमंत्री की ओर से RSS पर अंग्रेजों के एजेंट संबंधी आरोप पर उन्होंने कहा कि उनकी तीन-तीन पीढ़ियां यह कहते-कहते थक गई है. इसके नाम पर ही इनका धंधा चल रहा है. कांग्रेस ने केवल गांधी का नाम रटा है और झूठ बोलने का धंधा चला रही है.
पंचायत राज चुनाव पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार येन केन प्रकारेण पंचायती राज संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है. पहले पंच, सरपंच और उसके बाद दूसरे चरण में पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव का जो प्रोग्राम है उससे लगता है कि पार्टी किसी भी प्रकार पंचायत चुनाव अपने नाम करना चाहती है. लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं होगा और जनता खुलकर भाजपा के समर्थन में वोट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर मुहर लगाएगी.