ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: ढाई महीने से बंदियों की स्वास्थ्य जांच भगवान भरोसे, बाल संप्रेषण गृह में रजिस्टर तक मेंटेन नहीं

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:57 PM IST

बांसवाड़ा में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष और सचिव ने जिला कारागृह और बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण किया. साथ ही पाई गई सभी कमियों को प्रभावी ढंग से दूर करने के निर्देश दिए.

बांसवाड़ा जेल का निरीक्षण, District Prison Inspection, जिला कारागृह का निरीक्षण, Child Communication Home Inspection
बाल संप्रेषण गृह में रजिस्टर तक मेंटेन नहीं

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष और सचिव ने जिला कारागृह और बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा. इस दौरान जेल में बंदियों की पिछले ढाई माह से स्वास्थ्य जांच नहीं होने की बात सामने आई. वहीं संप्रेषण गृह में भी बच्चों ने प्राधिकरण अध्यक्ष के समक्ष खानपान को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

बांसवाड़ा जेल का निरीक्षण, District Prison Inspection, जिला कारागृह का निरीक्षण, Child Communication Home Inspection
जिला कारागृह का निरीक्षण

प्राधिकरण पदाधिकारियों ने अपनी नाराजगी जताते हुए जेल और संप्रेषण गृह प्रबंधन को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए. प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी अचानक जिला जेल पहुंचे. यहां उन्होंने बंदियों को रखने की क्षमता के विरुद्ध रखे गए बंदियों की संख्या, उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कारागृह में सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है या नहीं, स्वच्छता कचरा संग्रहण, भोजन व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और कोविड-19 के लिए आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं और आइसोलेशन वार्ड बिंदुओं पर जेल प्रशासन से जानकारी ली.

पढ़ेंः ISI को सैन्य ठिकानों की अति गोपनीय सूचनाएं देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार

वहीं उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कारागृह में प्रवेश से पहले नए बंदियों की कोरोना की जांच करवाया जा रहा है या नहीं. इसके के बाद स्वास्थ्य जांच के संबंध में जानकारी ली, तो सामने आया कि जेल में नियुक्त चिकित्सक द्वारा उसकी नियमित रूप से जांच की जा रही है. लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मार्च 2000 के बाद से किसी भी बंदी की जांच नहीं की गई है. भाटी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कारागृह प्रशासन को चिकित्सा विभाग के संबंध में स्थापित कर विशेषज्ञ डॉक्टर की विजिट फिर से शुरू करवाने के निर्देश दिए है.

पढ़ेंः राजस्थान इंटेलिजेंस के ऑपरेशन के आखिरी दिन तक ISI को सैन्य ठिकानों की सूचनाएं भेज रहे थे दोनों जासूस...

उधर, प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला न्यायाधीश बीएस तोमर ने बाद में भाटी के साथ राजकीय संप्रेक्षण गृह और बाल गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. प्राधिकरण अध्यक्ष और सचिव ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियमित साफ-सफाई और आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए. यहां बच्चों से की गई बातचीत में सामने आया कि उन्हें दूध, दही और छाछ नहीं दिया जा रहा है. जिस पर जिला न्यायाधीश ने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी को देखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष और सचिव ने जिला कारागृह और बाल संप्रेषण गृह का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा. इस दौरान जेल में बंदियों की पिछले ढाई माह से स्वास्थ्य जांच नहीं होने की बात सामने आई. वहीं संप्रेषण गृह में भी बच्चों ने प्राधिकरण अध्यक्ष के समक्ष खानपान को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

बांसवाड़ा जेल का निरीक्षण, District Prison Inspection, जिला कारागृह का निरीक्षण, Child Communication Home Inspection
जिला कारागृह का निरीक्षण

प्राधिकरण पदाधिकारियों ने अपनी नाराजगी जताते हुए जेल और संप्रेषण गृह प्रबंधन को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए. प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी अचानक जिला जेल पहुंचे. यहां उन्होंने बंदियों को रखने की क्षमता के विरुद्ध रखे गए बंदियों की संख्या, उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए कारागृह में सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है या नहीं, स्वच्छता कचरा संग्रहण, भोजन व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और कोविड-19 के लिए आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं और आइसोलेशन वार्ड बिंदुओं पर जेल प्रशासन से जानकारी ली.

पढ़ेंः ISI को सैन्य ठिकानों की अति गोपनीय सूचनाएं देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार

वहीं उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कारागृह में प्रवेश से पहले नए बंदियों की कोरोना की जांच करवाया जा रहा है या नहीं. इसके के बाद स्वास्थ्य जांच के संबंध में जानकारी ली, तो सामने आया कि जेल में नियुक्त चिकित्सक द्वारा उसकी नियमित रूप से जांच की जा रही है. लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा मार्च 2000 के बाद से किसी भी बंदी की जांच नहीं की गई है. भाटी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कारागृह प्रशासन को चिकित्सा विभाग के संबंध में स्थापित कर विशेषज्ञ डॉक्टर की विजिट फिर से शुरू करवाने के निर्देश दिए है.

पढ़ेंः राजस्थान इंटेलिजेंस के ऑपरेशन के आखिरी दिन तक ISI को सैन्य ठिकानों की सूचनाएं भेज रहे थे दोनों जासूस...

उधर, प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला न्यायाधीश बीएस तोमर ने बाद में भाटी के साथ राजकीय संप्रेक्षण गृह और बाल गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. प्राधिकरण अध्यक्ष और सचिव ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियमित साफ-सफाई और आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए. यहां बच्चों से की गई बातचीत में सामने आया कि उन्हें दूध, दही और छाछ नहीं दिया जा रहा है. जिस पर जिला न्यायाधीश ने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.