ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में सहायता समूह के नाम पर महिलाओं से ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

बांसवाड़ा में स्वयं सहायता समूह के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है. मामले में महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद पेश किया जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

author img

By

Published : Jul 16, 2019, 2:27 AM IST

इधर शिकायत उधर गिरफ्तारी

बांसवाड़ा. स्वयं सहायता समूह के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं से ठगी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कुछ महिलाओं ने सोमवार को ही पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया था.

इधर शिकायत उधर गिरफ्तारी


मामला हिम्मतपुरी अरनिया गांव निवासी बापूलाल पुत्र रामलाल भील के खिलाफ हालिया पाड़ा भागा कोट बड़गांव और तेज पुर आदि गांव की करीब 3 दर्जन महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के समक्ष परिवाद पेश किया. परिवाद के अनुसार बापूलाल ने स्वयं सहायता समूह के रूप में समूह को ऋण दिलाने के नाम पर इन गांव की कई महिलाओं से आधार कार्ड राशन कार्ड बैंक की डायरी तथा फोटोग्राफ लेकर प्रत्येक महिला से 1500-1500 रुपए ले लिए और 15 दिन में ऋण दिलाने का भरोसा दिलाया.

15 दिन पूरे होने पर सोमवार को बापूलाल करीब 3 दर्जन महिलाओं को लेकर बांसवाड़ा में डूंगरपुर रोड स्थित लोदा तालाब के पास ले गया. यहां बापूलाल जब महिलाओं को लेकर पहुंचा तो हक्का बक्का रह गया, क्योंकि जिस व्यक्ति के द्वारा उसे लोन देने का आश्वासन दिया गया था वह गायब था. बापू लाल द्वारा उसी को महिलाओं द्वारा दी गई राशि जमा कराई गई थी.


बाइक और मोबाइल छोड़ भागा
यह देख कर बापूलाल घबरा गया और महिलाओं को उनके आधार कार्ड सहित सब दस्तावेज थमा दिए और उनको अपना मोबाइल और बाइक बतौर गारंटी रखकर निकल गया और वापस नहीं लौटा. काफी इंतजार के बाद ठगी का अहसास होने पर महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी भैयालाल आंजना ने प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस टीम के साथ बापू लाल की तलाश शुरू की. अंततः दानपुर पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया गया.


बापू लाल ने बताया कि उसके साथ तीन और व्यक्ति थे. बांसवाड़ा में एक व्यक्ति और था जो भाग गया. उसी व्यक्ति ने लोन देने की बात कही थी. फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में बापूलाल से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी आंजना के अनुसार ठगी के मामले में बापू लाल के साथ और भी लोग शामिल थे. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

बांसवाड़ा. स्वयं सहायता समूह के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं से ठगी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में कुछ महिलाओं ने सोमवार को ही पुलिस अधीक्षक को परिवाद दिया था.

इधर शिकायत उधर गिरफ्तारी


मामला हिम्मतपुरी अरनिया गांव निवासी बापूलाल पुत्र रामलाल भील के खिलाफ हालिया पाड़ा भागा कोट बड़गांव और तेज पुर आदि गांव की करीब 3 दर्जन महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के समक्ष परिवाद पेश किया. परिवाद के अनुसार बापूलाल ने स्वयं सहायता समूह के रूप में समूह को ऋण दिलाने के नाम पर इन गांव की कई महिलाओं से आधार कार्ड राशन कार्ड बैंक की डायरी तथा फोटोग्राफ लेकर प्रत्येक महिला से 1500-1500 रुपए ले लिए और 15 दिन में ऋण दिलाने का भरोसा दिलाया.

15 दिन पूरे होने पर सोमवार को बापूलाल करीब 3 दर्जन महिलाओं को लेकर बांसवाड़ा में डूंगरपुर रोड स्थित लोदा तालाब के पास ले गया. यहां बापूलाल जब महिलाओं को लेकर पहुंचा तो हक्का बक्का रह गया, क्योंकि जिस व्यक्ति के द्वारा उसे लोन देने का आश्वासन दिया गया था वह गायब था. बापू लाल द्वारा उसी को महिलाओं द्वारा दी गई राशि जमा कराई गई थी.


बाइक और मोबाइल छोड़ भागा
यह देख कर बापूलाल घबरा गया और महिलाओं को उनके आधार कार्ड सहित सब दस्तावेज थमा दिए और उनको अपना मोबाइल और बाइक बतौर गारंटी रखकर निकल गया और वापस नहीं लौटा. काफी इंतजार के बाद ठगी का अहसास होने पर महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी भैयालाल आंजना ने प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस टीम के साथ बापू लाल की तलाश शुरू की. अंततः दानपुर पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया गया.


बापू लाल ने बताया कि उसके साथ तीन और व्यक्ति थे. बांसवाड़ा में एक व्यक्ति और था जो भाग गया. उसी व्यक्ति ने लोन देने की बात कही थी. फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में बापूलाल से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी आंजना के अनुसार ठगी के मामले में बापू लाल के साथ और भी लोग शामिल थे. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Intro:बांसवाड़ाl स्वयं सहायता समूह के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं से ठगी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लियाl इस संबंध में कुछ महिलाओं ने सोमवार को ही पुलिस अधीक्षक को परिवार दिया थाl


Body:मामला इस प्रकार है कि हिम्मतपुरी अरनिया गांव निवासी बापूलाल पुत्र रामलाल भील के खिलाफ हालिया पाड़ा भागा कोट बड़गांव और तेज पुर आदि गांव की करीब 3 दर्जन महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के समक्ष परिवाद पेश कियाl परिवाद के अनुसार बापूलाल मैं स्वयं सहायता समूह के रूप में समूह को ऋण दिलाने के नाम पर इन गांव की कई महिलाओं से आधार कार्ड राशन कार्ड बैंक की डायरी तथा फोटोग्राफ लेकर प्रत्येक महिला से 1500-1500 रुपए ले लिए और 15 दिन में ऋण दिलाने का भरोसा दिलायाl 15 दिन पूरे होने पर सोमवार को बापूलाल करीब 3 दर्जन महिलाओं को लेकर बांसवाड़ा में डूंगरपुर रोड स्थित लोदा तालाब के पास ले गयाl
नेम देने वाला गायब
यहां बापूलाल जब महिलाओं को लेकर पहुंचा दो हक्का बक्का रह गया क्योंकि जिस व्यक्ति के द्वारा उसेद लोन देने का आश्वासन दिया गया था वह गायब थाl बापू लाल द्वारा उसी को महिलाओं द्वारा दी गई राशि जमा कराई गई थीl


Conclusion:बाइक और मोबाइल छोड़ भागा
यह देख कर बापूलाल घबरा गया और महिलाओं को उनके आधार कार्ड सहित सब दस्तावेज थमा दिए और उनको अपना मोबाइल और बाइक बतौर गारंटी रखकर निकल गया जो वापस नहीं लौटाl काफी इंतजार के बाद ठगी का अहसास होने पर महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गईl पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी भैयालाल आंजना ने प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस टीम के साथ बापू लाल की तलाश शुरू कीl अंततः दानपुर पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया गयाl बापू लाल ने बताया कि उसके साथ तीन और व्यक्ति थेl बांसवाड़ा में एक व्यक्ति और था जो भाग गयाl उसी व्यक्ति ने लोन देने की बात कही थीl फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में बापूलाल से पूछताछ कर रही हैl थाना प्रभारी आंजना के अनुसार ठगी के मामले में बापू लाल के साथ और भी लोग शामिल थेl उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैंl

बाइट......... भैया लाल आंजना थाना प्रभारी कोतवाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.