ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में भाभी ने ननद को कुएं में धकेला

बांसवाड़ा जिले की आबापुरा पुलिस ने 8 साल की किशोरी का शव कुएं में मिलने के मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में माया ने गुड्डी की पहचान की थी. इसके बाद 8 मई को गुड्डी ने लकड़ी लेने के बहाने ननद माया को जंगल में ले जाकर कुएं में धक्का दे दिया.

author img

By

Published : May 9, 2019, 9:49 PM IST

Updated : May 9, 2019, 10:36 PM IST

आरोपी महिला

बांसवाड़ा. जिले की आबापुरा पुलिस ने 8 साल की किशोरी का शव कुएं में मिलने के मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में मृतका की भाभी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार चोरी के मामले में ग्रामीणों के सामने भाभी की पहचान करना हत्या का कारण बना.

पुलिस ने बताया की घटना से दो दिन पहले गुड्डी चोरी की नियत से अपने देवर के घर में घुसी थी. लेकिन किसी के जागने की आवाज पर घबराकर भाग निकली. इस दौरान वह अपनी चप्पल वही भूल गई. सुबह गांव के लोगों के सामने माया ने चप्पलें गुड्डी की होना बताया. सरेआम बेइज्जती से गुड्डी के मन में बदले की भावना घर कर गई. 8 मई को लकड़ी लेने के बहाने 8 साल की ननद माया को जंगल में ले जाकर कुएं में धकेल दिया.

बांसवाड़ा में भाभी ने छोटी ननद को कुएं में धकेला

दरअसल, हिम्मतपुरी गांव निवासी 8 वर्षीय माया का शव गांव के पास ही जंगल में एक कुएं में मिला. जिसके बाद मृतका की दादी ने अपने जेठ की पुत्रवधू गुड्डी पर माया की हत्या का अंदेशा जताया था. जिसके बाद थाना प्रभारी नगेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस द्वारा लोगों से पूछताछ में सामने आया कि चोरी के मामले में माया ने लोगों के सामने अपनी भाभी गुड्डी की पहचान की थी. जिसके बाद गुड्डी ने लकड़ी लाने के बहाने ननद माया को जंगल में ले जाकर कुएं में धक्का दे दिया. पुलिस ने आरोपी गुड्डी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

बांसवाड़ा. जिले की आबापुरा पुलिस ने 8 साल की किशोरी का शव कुएं में मिलने के मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में मृतका की भाभी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार चोरी के मामले में ग्रामीणों के सामने भाभी की पहचान करना हत्या का कारण बना.

पुलिस ने बताया की घटना से दो दिन पहले गुड्डी चोरी की नियत से अपने देवर के घर में घुसी थी. लेकिन किसी के जागने की आवाज पर घबराकर भाग निकली. इस दौरान वह अपनी चप्पल वही भूल गई. सुबह गांव के लोगों के सामने माया ने चप्पलें गुड्डी की होना बताया. सरेआम बेइज्जती से गुड्डी के मन में बदले की भावना घर कर गई. 8 मई को लकड़ी लेने के बहाने 8 साल की ननद माया को जंगल में ले जाकर कुएं में धकेल दिया.

बांसवाड़ा में भाभी ने छोटी ननद को कुएं में धकेला

दरअसल, हिम्मतपुरी गांव निवासी 8 वर्षीय माया का शव गांव के पास ही जंगल में एक कुएं में मिला. जिसके बाद मृतका की दादी ने अपने जेठ की पुत्रवधू गुड्डी पर माया की हत्या का अंदेशा जताया था. जिसके बाद थाना प्रभारी नगेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस द्वारा लोगों से पूछताछ में सामने आया कि चोरी के मामले में माया ने लोगों के सामने अपनी भाभी गुड्डी की पहचान की थी. जिसके बाद गुड्डी ने लकड़ी लाने के बहाने ननद माया को जंगल में ले जाकर कुएं में धक्का दे दिया. पुलिस ने आरोपी गुड्डी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.

Intro:मामले से संबंधित थाना प्रभारी नगेंद्र सिंह की बाइट और हत्या की आरोपी महिला का फोटो व्हाट्सएप ग्रुप राजस्थान बेस्ट पर डाला जा रहा है ।

............................
बांसवाड़ाl 8 साल की एक किशोरी का कुएं में शव मिलने के मामले को खोलने में आबापुरा पुलिस कामयाब रहीl मामला हत्या का निकलाl महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए मृतका की भाभी को गिरफ्तार कर लियाl हत्या का कारण चोरी के मामले में ग्रामीणों के सामने उसकी पहचान करना रहाl सरेआम जलालत को महिला सहन नहीं पाई और जंगल में ले जाकर 8 साल की ननंद को कुए में धकेल कर उसकी जान ले लीl मामला दरअसल इस प्रकार है कि बुधवार को हिम्मत पुरी गांव निवासी 8 वर्षीय माया पुत्री नानूराम बारिया


Body:का शव गांव के पास ही जंगल में एक कुएं में मिलाl उसकी शिनाख्त के बाद मृतका की दादी 55 वर्षीय थावरी पत्नी स्वर्गीय पूंजा ने अपने जेठ रकमा की पुत्र वधू गुड्डी पत्नी लक्ष्मण पर माया की हत्या का अंदेशा जतायाl पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को गुड्डी उसके घर आई और लकड़ी मिलने के बहाने माया को जंगल ले गईl कुछ समय बाद ही गुड्डी लौट आईl माया के बारे में पूछा तो उसने कुआं देखने के लिए रुकने की बात कहीl यह सुनकर थावरी तुरंत कुए की ओर निकल गईl उसने कुएं में माया की चप्पल तैरती हुई देखीl किसी अनहोनी की आशंका में


Conclusion:वृद्धा ने गांव में सूचना दीl कुए को तलाशने पर माया की लाश निकलीl अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में डीवाईएसपी मुख्यालय प्रभाती लाल ने थाना प्रभारी नगेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीम द्वारा मृतका के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आई की घटना से दो रोज पहले गुड्डी के घर पर खाने पीने का सामान खत्म हो गया था। इस पर वह चोरी की नियत से रात में अपने देवर वरसेग के घर में घुस गई लेकिन दरवाजा खोलने के दौरान आवाज से उसकी सांस की नींद खुल गई। इससे घबराकर वह अपने घर की ओर भाग निकली। लेकिन इस दौरान वह अपने चप्पल वही भूल गई। इस मामले में सुबह गांव के लोगों के सामने चप्पलों के बारे में पता लगाया गया तो माया ने चप्पलें गुड्डी की होना बताया। सरेआम बेइज्जती से गुड्डी के मन में बदले की भावना घर कर गई और 8 मई को माया को लकड़ी बीनने के बहाने जंगल ले गई जहां कुआं देखने की बात कहते हुए माया को उसने धक्का मार दिया और घर लौट आई। थाना प्रभारी नगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी गुड्डी को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
Last Updated : May 9, 2019, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.