ETV Bharat / state

Husband Killed wife in Banswara: अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति गिरफ्तार

बांसवाड़ा के मोटा गांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया (Killer husband arrested in Banswara) है. रिपोर्ट के अनुसार, पति ने पत्नी को अवैध संबंधों के शक में मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने उसके घर से वह हथियार भी बरामद कर लिया है,​ जिससे हत्या की गई थी.

Husband Killed wife in Banswara
अवैध संबंधों के शक के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 5:08 PM IST

बांसवाड़ा. मोटा गांव पुलिस ने ओडापाड़ा गांव में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है. जिस हथियार से पति ने पत्नी की हत्या की, वह भी उसके घर से बरामद कर लिया गया है. बताया जाता है कि पति को पत्नी पर शक था कि उसके किसी अन्य युवक से अवैध संबंध (Husband killed wife in suspicion of illicit relation) हैं.

एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मोटा गांव थाना पुलिस ने आरोपी पति को महज 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. 28 फरवरी को ओडापाड़ा गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार 27 वर्षीय रमेश ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि 28 फरवरी की रात्रि में ओडापाड़ा गांव से सूचना मिली कि एक महिला की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रमेश के घर में उसकी पत्नी सानू का शव पड़ा हुआ है. मौका पंचनामा बनाकर शव को सुरक्षित रखवाया और मामले में जांच पड़ताल शुरू की गई. रमेश मौके से फरार हो गया था. जिस धारदार हथियार से हत्या की गई थी, वह भी घर से बरामद हो गया.

पढ़ें: Suicide In Jodhpur: पत्नी पर अवैध संबंधों का था संदेह, पति सुसाइड नोट चिपका कर फंदे से झूला

एक बार पहले भी भाग गई थी पत्नी: थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बताया कि पूर्व में भी उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. इस पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस उसकी पत्नी को जोधपुर से लेकर आई थी. यह मामला कुछ माह पुराना है. इसी बात को लेकर उसे बार-बार गुस्सा आता था और उसने 28 फरवरी की रात्रि में पत्नी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि जबसे सानू अपने प्रेमी के साथ भागी थी, उसके बाद से अक्सर उसके घर में झगड़े होते थे.

बांसवाड़ा. मोटा गांव पुलिस ने ओडापाड़ा गांव में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया है. जिस हथियार से पति ने पत्नी की हत्या की, वह भी उसके घर से बरामद कर लिया गया है. बताया जाता है कि पति को पत्नी पर शक था कि उसके किसी अन्य युवक से अवैध संबंध (Husband killed wife in suspicion of illicit relation) हैं.

एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मोटा गांव थाना पुलिस ने आरोपी पति को महज 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. 28 फरवरी को ओडापाड़ा गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. गिरफ्तार 27 वर्षीय रमेश ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. थाना अधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि 28 फरवरी की रात्रि में ओडापाड़ा गांव से सूचना मिली कि एक महिला की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंचे तो पता चला कि रमेश के घर में उसकी पत्नी सानू का शव पड़ा हुआ है. मौका पंचनामा बनाकर शव को सुरक्षित रखवाया और मामले में जांच पड़ताल शुरू की गई. रमेश मौके से फरार हो गया था. जिस धारदार हथियार से हत्या की गई थी, वह भी घर से बरामद हो गया.

पढ़ें: Suicide In Jodhpur: पत्नी पर अवैध संबंधों का था संदेह, पति सुसाइड नोट चिपका कर फंदे से झूला

एक बार पहले भी भाग गई थी पत्नी: थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बताया कि पूर्व में भी उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. इस पर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस उसकी पत्नी को जोधपुर से लेकर आई थी. यह मामला कुछ माह पुराना है. इसी बात को लेकर उसे बार-बार गुस्सा आता था और उसने 28 फरवरी की रात्रि में पत्नी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि जबसे सानू अपने प्रेमी के साथ भागी थी, उसके बाद से अक्सर उसके घर में झगड़े होते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.