बांसवाड़ा: जिले के घाटोल पंचायत समिति के वार्ड 18 और 24 के लिए 30 जून को हुए उपचुनाव की मंगलवार को पंचायत समिति में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के लोग मौके पर पहुंचे थे और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. 7 राउण्ड मतगणना के बाद रिटर्निग अधिकारी दिनेश मंडोवरा ने उप चुनाव का परिणाम घोषित किया गया.
चुनाव के परिणाम घोषित हने के बाद जो परिणाम आया उसमें वार्ड संख्या 18 से कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी प्रेमलता ने बीजेपी प्रत्याशी कविता को 282 मतों से हराकर जीत दर्ज की. वहीं वार्ड नंबर 24 से भाजपा की उम्मीदवार खातुराम ने कांग्रेस के भवानी को 2246 के भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की. इन दोनों की सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की पार्टियों को एक-एक सीट ही नसीब हुई है.