ETV Bharat / state

जल संरक्षण के संदेश के लिए 120 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे ग्रामीण - भारत माता मंदिर बांसवाड़ा

माही बांध के प्रति लोगों में आस्था बढ़ाने और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए भारत माता मंदिर संस्था द्वारा माही सागर की परिक्रमा लगाई जाएगी. करीब 120 किलोमीटर लंबी यह यात्रा क्षेत्र के कई गांवों से होते हुए गुजरेगी. माही सागर परिक्रमा पदयात्रा 8 जून को शुरू होगी.

8 जून से शुरू होगी माही सागर परिक्रमा पदयात्रा
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 5:55 PM IST

बांसवाड़ा. जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता और प्रदेश के प्रमुख बांधों में शामिल माही बांध के प्रति आस्था जगाने के उद्देश्य से भारत माता मंदिर संस्था द्वारा माही सागर की परिक्रमा लगाई जाएगी. बीते 3 साल से संस्था द्वारा पदयात्रा परिक्रमा निकाली जा रही है. संस्था का इस परिक्रमा यात्रा को लेकर एकमात्र उद्देश्य बांध के आसपास रहने वाले लोगों को पानी का महत्व बताना है. इस यात्रा को लेकर इस बार ग्रामीणों को जोड़ने के लिए संस्था द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

8 जून से शुरू होगी माही सागर परिक्रमा पदयात्रा

इस यात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों का ना केवल भव्य स्वागत-सत्कार किया जाएगा. बल्कि माही माता की विशेष पूजा-अर्चना के साथ ठहराव स्थल पर संतों के साथ भजन संध्या का आयोजन भी होगा. परिक्रमा यात्रा का स्वागत-सत्कार करने के बाद गांव के लोग अपने गांव की सीमा पर पदयात्रियों को विदा करेंगे. करीब 120 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान करीब 5 दर्जन से अधिक गांव के लोग माही माता के दर्शन करेंगे. माही माता रथ में भारत माता का विशाल चित्र भी होगा. परिक्रमा यात्रा का समापन 12 जून को गेमन पुल स्थित माही माता मंदिर पर विशाल कलश यात्रा और धर्म सभा के साथ होगा.

विश्व परिषद के केंद्रीय सह मंत्री रामस्वरूप महाराज ने बताया कि परिक्रमा यात्रा का प्रारंभ बाइक से हुआ था. उसके बाद से दो बार पदयात्रा के रूप में परिक्रमा की जा रही है. चौथे वर्ष विशाल स्तर पर पदयात्रा परिक्रमा निकाली जा रही है. पदयात्रा के संयोजक विद्या सिंह निनामा के अनुसार माही सागर परिक्रमा पदयात्रा 8 जून को सुबह 10 बजे भारत माता मंदिर परिसर से शुरू होगी. जो विभिन्न गांवों से होते हुए 12 जून को माही माता मंदिर पहुंचेगी. यात्रा में ग्रामीणों के अलावा संत भी शामिल होंगे.

बांसवाड़ा. जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता और प्रदेश के प्रमुख बांधों में शामिल माही बांध के प्रति आस्था जगाने के उद्देश्य से भारत माता मंदिर संस्था द्वारा माही सागर की परिक्रमा लगाई जाएगी. बीते 3 साल से संस्था द्वारा पदयात्रा परिक्रमा निकाली जा रही है. संस्था का इस परिक्रमा यात्रा को लेकर एकमात्र उद्देश्य बांध के आसपास रहने वाले लोगों को पानी का महत्व बताना है. इस यात्रा को लेकर इस बार ग्रामीणों को जोड़ने के लिए संस्था द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

8 जून से शुरू होगी माही सागर परिक्रमा पदयात्रा

इस यात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों का ना केवल भव्य स्वागत-सत्कार किया जाएगा. बल्कि माही माता की विशेष पूजा-अर्चना के साथ ठहराव स्थल पर संतों के साथ भजन संध्या का आयोजन भी होगा. परिक्रमा यात्रा का स्वागत-सत्कार करने के बाद गांव के लोग अपने गांव की सीमा पर पदयात्रियों को विदा करेंगे. करीब 120 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान करीब 5 दर्जन से अधिक गांव के लोग माही माता के दर्शन करेंगे. माही माता रथ में भारत माता का विशाल चित्र भी होगा. परिक्रमा यात्रा का समापन 12 जून को गेमन पुल स्थित माही माता मंदिर पर विशाल कलश यात्रा और धर्म सभा के साथ होगा.

विश्व परिषद के केंद्रीय सह मंत्री रामस्वरूप महाराज ने बताया कि परिक्रमा यात्रा का प्रारंभ बाइक से हुआ था. उसके बाद से दो बार पदयात्रा के रूप में परिक्रमा की जा रही है. चौथे वर्ष विशाल स्तर पर पदयात्रा परिक्रमा निकाली जा रही है. पदयात्रा के संयोजक विद्या सिंह निनामा के अनुसार माही सागर परिक्रमा पदयात्रा 8 जून को सुबह 10 बजे भारत माता मंदिर परिसर से शुरू होगी. जो विभिन्न गांवों से होते हुए 12 जून को माही माता मंदिर पहुंचेगी. यात्रा में ग्रामीणों के अलावा संत भी शामिल होंगे.

Intro:बांसवाड़ाl जल संरक्षण के प्रति जन जागरूकता और प्रदेश के गिने-चुने प्रमुख बांधों में शामिल माही बांध के प्रति आस्था जगाने के उद्देश्य से भारत माता मंदिर संस्था द्वारा माही सागर की परिक्रमा लगाई जाएगीl पिछले 3 साल से संस्था द्वारा पदयात्रा परिक्रमा निकाली जा रही हैl संस्था का इस परिक्रमा यात्रा को लेकर एकमात्र उद्देश्य बांध के आसपास रहने वाले लोगों को पानी का महत्व बताना हैl इस यात्रा को लेकर इस बार ग्रामीणों को जोड़ने के लिए संस्था द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैंl यात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों का ना केवल


Body:भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा बल्कि माही माता की विशेष पूजा-अर्चना के साथ ठहराव स्थल पर संतो के साथ भजन संध्या का आयोजन भी होगाl परिक्रमा यात्रा का स्वागत सत्कार करने के बाद गांव के लोग अपने गांव की सीमा पर पद यात्रियों को विदा करेंगेl करीब 120 किलोमीटर लंबी यात्रा के दौरान करीब 5 दर्जन से अधिक गांव के लोग माही माता के दर्शन करेंगेl माही माता रथ में माही के अलावा भारत माता का विशाल चित्र होगाl परिक्रमा यात्रा का समापन 12 जून को गेमन पुल स्थित माही माता मंदिर पर विशाल कलश यात्रा और धर्म सभा के साथ होगाl


Conclusion:विश्व परिषद के केंद्रीय सह मंत्री रामस्वरूप महाराज ने बताया कि परिक्रमा यात्रा का प्रारंभ मोटर साइकिल से हुआ थाl उसके बाद से दो बार पदयात्रा से परिक्रमा की जा रही हैl चौथे वर्ष विशाल स्तर पर पदयात्रा परिक्रमा निकाली जा रही हैl पदयात्रा के संयोजक विद्या सिंह निनामा के अनुसार माही सागर परिक्रमा पदयात्रा 8 जून को सुबह 10:00 बजे भारत माता मंदिर परिसर से शुरू होगी जो विभिन्न गांव में होते हुए 12 जून को माही माता मंदिर पहुंचेगीl यात्रा में ग्रामीणों के अलावा आदिवासी संत बी शामिल होंगेl

बाइट.............
1. रामस्वरूप महाराज
2. विद्या सिंह निनामा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.