बांसवाड़ा. जिले में एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया है. निलंबित कर्मचारी पर ड्यूटी को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप है.
निलंबित कर्मचारी का नाम नारायण लाल जोशी है. वह नयापुरा इलाके में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम ग्रेड लिपिक पद कर्यरत था. उसे चुनाव के दौरान पी ओ फर्स्ट के पद पर नियुक्त किया गया था. जोशी को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने निलंबित करने का आदेश दिया है.
दरअसल, लिपिक नारायण लाल ने चुनाव अधिकारी बताया था कि वह चुनाव ड्यूटी नहीं करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने आदेश में इस बात का जिक्र किया है. जिसमें कहा गया है कि जोशी ने एन आई सी कार्मिक से कहा कि था मेरे ऊपर जो भी कर्रवाई करनी हो कर लो लेकिन मैं चुनाव ड्यूटी पर नहीं आऊंगा. जिस पर उसे राजकीय कार्य में लापरवाही का जिम्मेदार माना गया है.
मामले में चुनाव आयोग ने जोशी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की है. जिस पर जिला कलेक्टर ने जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान नरायणलाल जोशी को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ड्यूटी करनी होगी.