ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः जमीन विवाद में दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बचा व्यापारी

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 6:49 PM IST

बांसवाड़ा के कस्टम चौराहे पर गुरुवार दोपहर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. बाइक सवार दो युवकों ने एक व्यापारी पर फायर किया, लेकिन निशाना चूक गया और व्यापारी बाल-बाल बच गया.

बांसवाड़ा की आपराधिक खबर, crime news of banswara
व्यापारी पर फायरिंग

बांसवाड़ा. शहर के व्यस्ततम कस्टम चौराहे पर गुरुवार दोपहर में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. बाइक सवार दो युवक अचानक एक दुकान पर पहुंचे और व्यापारी पर फायर कर दिया. हालांकि, निशाना चूकने से व्यापारी बाल-बाल बच गया.

जमीन विवाद को लेकर व्यापारी पर फायरिंग

दिनदहाड़े फायरिंग की इस घटना से मार्केट के लोगों में हड़कंप मच गया. हमलावर घटना के बाद गांधी मूर्ति तिराहा की ओर भाग गए. कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मौके से कारतूस का कवर भी जब्त कर लिया. प्रारंभिक तौर पर इसके पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.

पढ़ेंः अलवर: प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, चोरी-लूट का शातिर भी हत्थे चढ़ा

पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. कस्टम रोड पर सीट कवर का काम करने वाले मनोज मोची का पुत्र अक्षत और सागर दुकान पर ही थे. सागर दुकान के बाहर खड़ा था कि अचानक पुराना बस स्टैंड की ओर से बाइक सवार नकाबपोश एक युवक दुकान की ओर बढ़ा. सागर माजरा समझ पाता इससे पहले ही उसने फायर कर दिया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से सागर घबरा गया और दुकान में घुस गया. गनीमत रही कि हमलावर का निशाना चूक गया. फायरिंग के बाद हमलावार तिराहे पर बाइक के साथ खड़े अपने साथी के साथ गांधी मूर्ति तिराहा की ओर भाग निकला. तत्काल आसपास के दुकानदार मनोज की दुकान पर पहुंचे. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने मौके से कारतूस का कवर जब्त कर लिया. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार के साथ समाज के लोग कोतवाली पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, एसपी रामकृष्ण मीणा, डीवाईएसपी अनिल मीणा ने भी मौका मुआयना किया. मनोज की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्राणघातक हमले सहित विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में मुख्यमंत्री ने VC के जरिए किया रसोई घरों का लोकार्पण

पुलिस के प्रारंभिक पूछताछ में जमीन विवाद सामने आ रहा है. मनोज और अमित नामक युवक के बीच दुकान खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस अमित की तलाश कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों की ओर से इस घटना को अंजाम देना सामने आ रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बांसवाड़ा. शहर के व्यस्ततम कस्टम चौराहे पर गुरुवार दोपहर में फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. बाइक सवार दो युवक अचानक एक दुकान पर पहुंचे और व्यापारी पर फायर कर दिया. हालांकि, निशाना चूकने से व्यापारी बाल-बाल बच गया.

जमीन विवाद को लेकर व्यापारी पर फायरिंग

दिनदहाड़े फायरिंग की इस घटना से मार्केट के लोगों में हड़कंप मच गया. हमलावर घटना के बाद गांधी मूर्ति तिराहा की ओर भाग गए. कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मौके से कारतूस का कवर भी जब्त कर लिया. प्रारंभिक तौर पर इसके पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.

पढ़ेंः अलवर: प्रतिबंधित दवाएं बेचने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार, चोरी-लूट का शातिर भी हत्थे चढ़ा

पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. कस्टम रोड पर सीट कवर का काम करने वाले मनोज मोची का पुत्र अक्षत और सागर दुकान पर ही थे. सागर दुकान के बाहर खड़ा था कि अचानक पुराना बस स्टैंड की ओर से बाइक सवार नकाबपोश एक युवक दुकान की ओर बढ़ा. सागर माजरा समझ पाता इससे पहले ही उसने फायर कर दिया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से सागर घबरा गया और दुकान में घुस गया. गनीमत रही कि हमलावर का निशाना चूक गया. फायरिंग के बाद हमलावार तिराहे पर बाइक के साथ खड़े अपने साथी के साथ गांधी मूर्ति तिराहा की ओर भाग निकला. तत्काल आसपास के दुकानदार मनोज की दुकान पर पहुंचे. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने मौके से कारतूस का कवर जब्त कर लिया. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार के साथ समाज के लोग कोतवाली पहुंचे. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर, एसपी रामकृष्ण मीणा, डीवाईएसपी अनिल मीणा ने भी मौका मुआयना किया. मनोज की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्राणघातक हमले सहित विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में मुख्यमंत्री ने VC के जरिए किया रसोई घरों का लोकार्पण

पुलिस के प्रारंभिक पूछताछ में जमीन विवाद सामने आ रहा है. मनोज और अमित नामक युवक के बीच दुकान खाली कराने को लेकर विवाद चल रहा है. फिलहाल पुलिस अमित की तलाश कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों की ओर से इस घटना को अंजाम देना सामने आ रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.