ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: गबन के आरोप में महिला सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार - Kushalgarh Banswara News

सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने पद का दुरुपयोग कर राजकीय राशि के गबन के दर्ज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत टाण्डा रतना की सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

Embezzlement case Kushalgarh News, गबन मामला कुशलगढ़ न्यूज
गबन के आरोप में महिला सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 3:16 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). विधानसभा क्षेत्र के सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने पद का दुरुपयोग कर राजकीय राशि के गबन के दर्ज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत टाण्डा रतना की सरपंच सुशीला और ग्राम विकास अधिकारी राकेश पटेल को गिरफ्तार किया है.

गबन के आरोप में महिला सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

थाना अधिकारी प्रवीण सिंह सिसौदिया ने बताया कि सज्जनगढ़ पंचायत समिति के तत्कालीन विकास अधिकारी हरिकेश मीणा ने 23 जुलाई 2018 को विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट पेश की थी की ग्राम पंचायत टाण्ड़ा रतना में पंचायतीराज योजना के तहत वर्ष 2017-18 और 2018-19 एसएससी और टीएफसी चतुर्थ पंचम में प्राप्त 80 लाख 55 हजार 794 रुपए में 78 लाख 49 हजार 716 रुपए व्यय होना बताया गया. रिपोर्ट अनुसार संदलाई बड़ी निवासी सरपंच सुशीला गरासिया और जीवाखूंटा निवासी ग्राम विकास अधिकारी राकेश पटेल ने यह राशि बिना बिल वाउचर और बिना सामग्री खरीदे व्यय कर दी.

पढ़ें- अलवर: फौज में नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

मामले के अनुसंधान में सामने आया कि व्यय बताई गई 78 लाख 49 हजार 716 रुपए की राशि में से 59 लाख 12 हजार 949 रुपए के बिल और वाउचर पेश किए तथा शेष 19 लाख 36 हजार 767 रुपए का दोनों आरोपियों ने गबन कर लिया. इस मामले में सज्जनगढ़ पुलिस ने महिला सरपंच सुशीला और ग्राम विकास अधिकारी राकेश पटेल को गिरफ्तार किया.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). विधानसभा क्षेत्र के सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने पद का दुरुपयोग कर राजकीय राशि के गबन के दर्ज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत टाण्डा रतना की सरपंच सुशीला और ग्राम विकास अधिकारी राकेश पटेल को गिरफ्तार किया है.

गबन के आरोप में महिला सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

थाना अधिकारी प्रवीण सिंह सिसौदिया ने बताया कि सज्जनगढ़ पंचायत समिति के तत्कालीन विकास अधिकारी हरिकेश मीणा ने 23 जुलाई 2018 को विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट पेश की थी की ग्राम पंचायत टाण्ड़ा रतना में पंचायतीराज योजना के तहत वर्ष 2017-18 और 2018-19 एसएससी और टीएफसी चतुर्थ पंचम में प्राप्त 80 लाख 55 हजार 794 रुपए में 78 लाख 49 हजार 716 रुपए व्यय होना बताया गया. रिपोर्ट अनुसार संदलाई बड़ी निवासी सरपंच सुशीला गरासिया और जीवाखूंटा निवासी ग्राम विकास अधिकारी राकेश पटेल ने यह राशि बिना बिल वाउचर और बिना सामग्री खरीदे व्यय कर दी.

पढ़ें- अलवर: फौज में नौकरी का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

मामले के अनुसंधान में सामने आया कि व्यय बताई गई 78 लाख 49 हजार 716 रुपए की राशि में से 59 लाख 12 हजार 949 रुपए के बिल और वाउचर पेश किए तथा शेष 19 लाख 36 हजार 767 रुपए का दोनों आरोपियों ने गबन कर लिया. इस मामले में सज्जनगढ़ पुलिस ने महिला सरपंच सुशीला और ग्राम विकास अधिकारी राकेश पटेल को गिरफ्तार किया.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). विधानसभा क्षेत्र के सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने पद का दुरुपयोग कर राजकीय राशि के गबन के दर्द एक प्रकरण में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत टाण्डा रतना की सरपंच सुशीला और ग्राम विकास अधिकारी राकेश पटेल को गिरफ्तार किया है.Body:थाना अधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया ने बताया कि सज्जनगढ़ पंचायत समिति के तत्कालीन विकास अधिकारी हरिकेश मीणा ने 23 जुलाई 2018 को विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट पेश की थी की ग्राम पंचायत टाण्ड़ा रतना में पंचायतीराज योजना के तहत वर्ष 2017-18 व 2018-19 एसएससी और टीएफसी चतुर्थ पंचम में प्राप्त 80 लाख 55 हजार 794 रुपए में 78 लाख 49 हजार 716 रुपए व्यय होना बताया गया.रिपोर्ट अनुसार संदलाई बड़ी निवासी सरपंच सुशीला गरासिया और जीवाखूंटा निवासी ग्राम विकास अधिकारी राकेश पटेल ने यह राशि बिना बिल वाउचर और बिना सामग्री खरीदे व्यय कर दी.Conclusion:ग्राम पंचायत में उक्त व्यय राशि के संबंध में कोई रेकार्ड भी उपलब्ध नहीं हैं.जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता हैं।
मामले के अनुसंधान में सामने आया कि व्यय बताई गई 78 लाख 49 हजार 716 रुपए की राशि में से 59 लाख 12 हजार 949 रुपए के बिल व वाउचर पेश किए तथा शेष 19 लाख 36 हजार 767 रुपए का दोनों आरोपियों ने गबन कर लिया.इस मामले में सज्जनगढ़ पुलिस ने महिला सरपंच सुशीला व ग्राम विकास अधिकारी राकेश पटेल को गिरफ्तार किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.