बांसवाड़ा. कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जिसका कर्ताधर्ता एक पूर्व सरपंच है. इस गिरोह के 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच की तलाश तेज कर दी गई है.
एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि डीएसपी सूर्यवीर सिंह और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बांसवाड़ा में डकैती डालना चाहते हैं. इसके बाद बांसवाड़ा शहर के बाहरी हिस्से में स्थित कागदी पिकअप क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई. यहां एक संदिग्ध बोलेरो मिलने पर कार्रवाई की गई. ऐसे में दो बदमाशों को पकड़ लिया और तीन मौके से पहाड़ियों में भाग गए. वहां गिरने से उनके चोट भी लगी है. इनको मिलाकर कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला कि उनका मुखिया पूर्व सरपंच है. इस कारण सालिया के पूर्व सरपंच गना पुत्र देवा चरपोटा निवासी कांकरा को भी आरोपी बनाया गया है.
पढ़ें: जयपुर में अंतरराज्यीय गैंग के 15 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी रकम के लालच में डाली थी डकैती
इन आरोपियों को किया गिरफ्तारः आरोपियों में से सेवना निवासी रामसिंह पुत्र कालूराम, झरी निवासी 28 वर्षीय हरीश पुत्र लालू और इसी गांव के परमेश पुत्र रकमा गिरफ्तार किए हैं. साथ में छोटा डूंगरा निवासी हरीश वरसेंग और नयागांव से सूरज पुत्र गलू मईड़ा को भी पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से सोने व 5 किलो 640 ग्राम चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं. साथ में 13177 रुपए नकद, एक तलवार, बोलेरो कार व अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया गया है.
पढ़ें: डकैती व फायरिंग मामले में हिस्ट्रीशीटर सहित 5 बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्जः झरी निवासी हरीश उर्फ हरिया के खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभी तक 22 प्रकरण दर्ज मिले हैं. आरोपी के खिलाफ नैनीताल, कोलकाता, सीकर, दिल्ली, नागदा, वापी और फरीदाबाद में भी अलग से प्रकरण दर्ज है. जबकि परमेश के खिलाफ 12 प्रकरण दर्ज हैं. साथ में सैलाना, बैतूल, कोलकाता, सीकर और दिल्ली में लूट, चोरी और डकैती के प्रकरण दर्ज हैं. तीसरे आरोपी राम सिंह के खिलाफ 6 प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पूर्व सरपंच गना के खिलाफ भी जिले के अलग-अलग थानों में 12 प्रकरण दर्ज हैं. जबकि आरोपी सूरज के खिलाफ एक प्रकरण सदर थाने में दर्ज है.