बांसवाड़ा. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में बुधवार को जिले में 192 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए मतदान होने को है. इसके लिए मतदान दल अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. वहीं प्रथम चरण से सबक लेते हुए जिला प्रशासन की ओर से 10 प्रतिशत मतदान कर्मी बढ़ाएं गए हैं, जिससे निर्धारित समय तक मतदान करवाया जा सकेगा.
जिला प्रशासन ने मतदान दलों को रवानगी से पहले गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय मैदान में चुनाव संबंधी टिप्स दिए गए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद सिंह राणावत, बांसवाड़ा उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत के अलावा प्रशिक्षु आईएएस राम प्रकाश आदि ने मतदान दलों को मतदान से लेकर आवश्यक बिंदुओं की जानकारी दी.
पढ़ें- उपद्रवियों की खैर नहीं! दूसरे चरण के चुनाव में पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि दूसरे चरण में बांसवाड़ा, तलवाड़ा, छोटी श्रवण, बागीदौरा, गांगड़तलाई और सज्जनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 192 में ग्राम पंचायतों के चुनाव होने जा रहे हैं. सरपंचों के अलावा 1548 वार्ड पंच के लिए भी मतदान होगा. इसके लिए कुल 588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 501681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि इस चरण में मतदान निर्धारित समय पर पूरा कराए जा सके, इसके लिए 10 प्रतिशत अधिक मतदान कर्मी आरक्षित किए गए हैं. साथ ही बताया कि मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा और उसके तुरंत बाद ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी.
पढ़ें- स्पेशल: इस अस्पताल की ऐसी मजबूरी, मरीजों को नहीं मिल पाती सांसों की डोर
वहीं, 23 जनवरी को उप सरपंचों का चुनाव होगा. वहीं बागीदौरा, सज्जनगढ़ आदि दूरदराज पड़ने वाली पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान दलों की रवानगी का क्रम मंगलवार की सुबह से ही शुरू हो गया और सबसे अंत में बांसवाड़ा शहर के आसपास की पंचायतों के लिए पोलिंग टीमें रवाना की गई.