ETV Bharat / state

युवा अधिकारी अंकित कुमार के हाथ बांसवाड़ा की कमान, कलेक्टर बैरवा का तबादला

गहलोत सरकार ने गुरुवार देर रात प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने प्रदेश के 103 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें बांसवाड़ा के जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा भी शामिल है. बैरवा की जगह भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी अंकित कुमार सिंह को लगाया गया है.

बांसवाड़ा न्यूज, rajasthan news
बांसवाड़ा की कमान युवा अधिकारी अंकित कुमार सिंह के हाथों में
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 11:10 AM IST

बांसवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से देर रात प्रशासनिक ढांचे में व्यापक फेरबदल किया गया. इससे बांसवाड़ा भी अछूता नहीं रहा. बता दें कि जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा का तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी अंकित कुमार सिंह को लगाया है. निवर्तमान कलेक्टर बैरवा को जल संसाधन विभाग जयपुर में बतौर शासन सचिव लगाया गया है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंकित कुमार सिंह उदयपुर नगर निगम में बतौर कमिश्नर का काम देख रहे थे. 2014 बेच के अंकित कुमार सिंह की कलेक्टर के पद पर ये पहली नियुक्ति है. इससे पहले वे चित्तौड़गढ़ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अजमेर में एसडीएम का पदभार संभाल चुके हैं.

मूलत उत्तर प्रदेश के रहने वाले सिंह इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक है. उनकी पत्नी अंजलि राजोरिया भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है और सरकार ने उनका तबादला जनजाति विभाग उदयपुर किया है.

पढ़ें- बांसवाड़ा से अहमदाबाद और बड़ौदा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, मध्य प्रदेश की स्वीकृति का इंतजार

उन्हें जनजाति विभाग मैं बतौर एडिशनल कमिश्नर लगाया गया हैं. आईएएस अंकित कुमार सिंह 33 साल के है. युवा अधिकारी होने का जिले को फायदा मिल सकता है. इससे प्रशासनिक कामकाज और विभिन्न योजनाओं की प्रगति में गति आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि कलेक्टर बैरवा का कार्यकाल बहुत कम रहा. स्वास्थ्य कारणों से बैरवा जयपुर जाने के प्रयास में जुटे थे.

गहलोत सरकार ने की थी सूची जारी

गहलोत सरकार ने गुरुवार देर रात आईएएस की जंबो तबादला सूची जारी कर प्रशासनिक महकमे में बड़े बदलाव किए हैं. कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने 103 आईएएस अफसरों के तबादले किए. सूची में 3 एसीएस, 5 संभागीय आयुक्त, और 15 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. अब तक जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त का काम देख रहे टी रविकांत को वित्त विभाग में शासन सचिव लगाते हुए, उनके स्थान पर गौरव गोयल को जेडीसी बनाया गया है.

बांसवाड़ा. राज्य सरकार की ओर से देर रात प्रशासनिक ढांचे में व्यापक फेरबदल किया गया. इससे बांसवाड़ा भी अछूता नहीं रहा. बता दें कि जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा का तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी अंकित कुमार सिंह को लगाया है. निवर्तमान कलेक्टर बैरवा को जल संसाधन विभाग जयपुर में बतौर शासन सचिव लगाया गया है.

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अंकित कुमार सिंह उदयपुर नगर निगम में बतौर कमिश्नर का काम देख रहे थे. 2014 बेच के अंकित कुमार सिंह की कलेक्टर के पद पर ये पहली नियुक्ति है. इससे पहले वे चित्तौड़गढ़ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अजमेर में एसडीएम का पदभार संभाल चुके हैं.

मूलत उत्तर प्रदेश के रहने वाले सिंह इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक है. उनकी पत्नी अंजलि राजोरिया भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है और सरकार ने उनका तबादला जनजाति विभाग उदयपुर किया है.

पढ़ें- बांसवाड़ा से अहमदाबाद और बड़ौदा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, मध्य प्रदेश की स्वीकृति का इंतजार

उन्हें जनजाति विभाग मैं बतौर एडिशनल कमिश्नर लगाया गया हैं. आईएएस अंकित कुमार सिंह 33 साल के है. युवा अधिकारी होने का जिले को फायदा मिल सकता है. इससे प्रशासनिक कामकाज और विभिन्न योजनाओं की प्रगति में गति आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि कलेक्टर बैरवा का कार्यकाल बहुत कम रहा. स्वास्थ्य कारणों से बैरवा जयपुर जाने के प्रयास में जुटे थे.

गहलोत सरकार ने की थी सूची जारी

गहलोत सरकार ने गुरुवार देर रात आईएएस की जंबो तबादला सूची जारी कर प्रशासनिक महकमे में बड़े बदलाव किए हैं. कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने 103 आईएएस अफसरों के तबादले किए. सूची में 3 एसीएस, 5 संभागीय आयुक्त, और 15 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. अब तक जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त का काम देख रहे टी रविकांत को वित्त विभाग में शासन सचिव लगाते हुए, उनके स्थान पर गौरव गोयल को जेडीसी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.