ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में युवक पर जानलेवा हमला : शराब की दुकान पर हो गई थी कहासुनी...शाम को 15 लोगों ने चाकुओं से हमला कर किया लहूलुहान - Jaipur latest news

बांसवाड़ा में कालिका माता इलाके में एक युवक की शराब की दुकान पर ममेरे भाई को लेकर कहासुनी हो गई. शाम को युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया. अमन के शरीर पर चाकू के कई घाव हैं. फिलहाल उसका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में लड़की को लेकर विवाद चल रहा है. इनमें पहले भी समझौता हो चुका है. रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया.

Deadly attack on youth in Banswara
बांसवाड़ा में युवक पर जानलेवा हमला
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 10:39 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के कालिका माता इलाके के सावन पाड़ा मोहल्ले में सोमवार देर शाम चाकूबाजी की वारदात हो गई. घटना में अमन नाम का युवक गंभीर घायल हो गया. अमन को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह वह शराब की दुकान पर गया था जहां उसकी कहासुनी हो गई थी. महात्मा गांधी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 7:30 बजे एक युवक को लहूलुहान अवस्था में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने उपचार शुरू किया तो पता चला कि उसके हाथ, पेट और कमर के निचले हिस्से में चाकुओं के गहरे घाव थे. युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह वह एक शराब की दुकान पर गया था. दुकान पर उसके ममेरे भाई को लेकर कहासुनी हो गई. शाम को मंदिर गया तो वहां उन्हीं लोगों ने उस पर हमला कर दिया. पीड़ित युवक के अनुसार हमलावरों की संख्या 15 से 20 के बीच थी. इस संबंध में थाना पुलिस ने बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पढ़ें- Road Accident in Dungarpur : जीप बेकाबू होकर खेतों में पलटी, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग घायल

2 इंच दाएं बाएं होता तो स्थिति बिगड़ जाती

उपचार करने वाले डॉक्टर ने बताया कि चाकू के घाव काफी गहरे हैं. यदि 2 इंच दाएं बाएं घाव होता तो निश्चित रूप से युवक की स्थिति बेहद रूप से बिगड़ जाती. फिलहाल उपचार शुरू कर दिया गया है फिर भी कम से कम 24 घंटे ऑब्जरवेशन में रखना पड़ेगा.

15 दिन के बच्चे को अस्पताल में छोड़ गई मां

बांसवाड़ा के नरवाली क्षेत्र में एक मां अपने 15 दिन के बच्चे को अस्पताल में छोड़कर चली गई. बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से पुलिस ने 6 घंटे में ही मां-बाप का पता लगा लिया. बांसवाड़ा शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर नरवाली के राजकीय अस्पताल में यह बच्चा लावारिस मिला. पता चला कि कोई महिला उसे छोड़कर वहां से गायब हो गई.

अस्पताल प्रशासन ने तत्काल 108 एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया और बच्चे को महात्मा गांधी अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया. एमजी अस्पताल से इस संबंध में तत्काल बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी. चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक रमेश पाटीदार ने इस संबंध में कलेक्टर और एसपी से वार्ता की. इसके बाद सक्रिय हुई टीम ने 6 घंटे में ही बच्चे के माता-पिता को ढूंढ निकाला.

बांसवाड़ा. शहर के कालिका माता इलाके के सावन पाड़ा मोहल्ले में सोमवार देर शाम चाकूबाजी की वारदात हो गई. घटना में अमन नाम का युवक गंभीर घायल हो गया. अमन को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह वह शराब की दुकान पर गया था जहां उसकी कहासुनी हो गई थी. महात्मा गांधी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 7:30 बजे एक युवक को लहूलुहान अवस्था में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने उपचार शुरू किया तो पता चला कि उसके हाथ, पेट और कमर के निचले हिस्से में चाकुओं के गहरे घाव थे. युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पीड़ित युवक ने बताया कि सुबह वह एक शराब की दुकान पर गया था. दुकान पर उसके ममेरे भाई को लेकर कहासुनी हो गई. शाम को मंदिर गया तो वहां उन्हीं लोगों ने उस पर हमला कर दिया. पीड़ित युवक के अनुसार हमलावरों की संख्या 15 से 20 के बीच थी. इस संबंध में थाना पुलिस ने बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पढ़ें- Road Accident in Dungarpur : जीप बेकाबू होकर खेतों में पलटी, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोग घायल

2 इंच दाएं बाएं होता तो स्थिति बिगड़ जाती

उपचार करने वाले डॉक्टर ने बताया कि चाकू के घाव काफी गहरे हैं. यदि 2 इंच दाएं बाएं घाव होता तो निश्चित रूप से युवक की स्थिति बेहद रूप से बिगड़ जाती. फिलहाल उपचार शुरू कर दिया गया है फिर भी कम से कम 24 घंटे ऑब्जरवेशन में रखना पड़ेगा.

15 दिन के बच्चे को अस्पताल में छोड़ गई मां

बांसवाड़ा के नरवाली क्षेत्र में एक मां अपने 15 दिन के बच्चे को अस्पताल में छोड़कर चली गई. बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद से पुलिस ने 6 घंटे में ही मां-बाप का पता लगा लिया. बांसवाड़ा शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर नरवाली के राजकीय अस्पताल में यह बच्चा लावारिस मिला. पता चला कि कोई महिला उसे छोड़कर वहां से गायब हो गई.

अस्पताल प्रशासन ने तत्काल 108 एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया और बच्चे को महात्मा गांधी अस्पताल के वार्ड में भर्ती कराया. एमजी अस्पताल से इस संबंध में तत्काल बाल कल्याण समिति और चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी. चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक रमेश पाटीदार ने इस संबंध में कलेक्टर और एसपी से वार्ता की. इसके बाद सक्रिय हुई टीम ने 6 घंटे में ही बच्चे के माता-पिता को ढूंढ निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.