ETV Bharat / state

चयनित अभ्यर्थी कांग्रेस की शरण में, शिक्षा मंत्री से बात कर मालवीय ने दिलाया 18 फरवरी तक हल निकालने का भरोसा - चयनित शिक्षक

चयनित अभ्यर्थियों ने बागीदौरा विधायक और पूर्व मंत्री महेन्द्र जीत मालवीय के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए बैक डेट में मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई.

कांग्रेस विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 6:12 PM IST

बांसवाड़ा. प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती-2018 लेवल प्रथम के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. शुक्रवार को तीसरे दिन भी चयनित अभ्यर्थी जिला परिषद पहुंचे और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

इस दौरान सीईओ पर नियुक्ति से वंचित होने का ठीकरा फोड़ते हुए बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थी जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पहुंच गए जहां जिला कमेटी की मीटिंग चल रही थी. चयनित अभ्यर्थियों ने बागीदौरा विधायक और पूर्व मंत्री महेन्द्र जीत मालवीय के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए बैक डेट में मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई.

क्लिक कर देखें वीडियो
undefined

मालवीय ने नियुक्ति प्रक्रिया में सीईओ और बाबू की लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा कि वे खुद दो दिन से इस संबंध में सरकार से संपर्क में हैं. अभ्यर्थियों को विश्वास दिलाने के लिए मालवीय ने बैठक में ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से फोन का स्पीकर ऑन कर पर बातचीत की.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि 18 फरवरी को सुनवाई है और इस मामले में न्यायालय जैसा भी चाहेगा सरकार उसे स्वीकार कर चयनित अध्यापकों को नियुक्ति देने का काम शुरू कर देगी. मालवीय ने नियुक्ति में चयनित अध्यापकों को हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया. साथ ही सीईओ की लापरवाही को भी मुख्यमंत्री के समक्ष अवगत कराया गया.

बांसवाड़ा. प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती-2018 लेवल प्रथम के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. शुक्रवार को तीसरे दिन भी चयनित अभ्यर्थी जिला परिषद पहुंचे और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.

इस दौरान सीईओ पर नियुक्ति से वंचित होने का ठीकरा फोड़ते हुए बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थी जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पहुंच गए जहां जिला कमेटी की मीटिंग चल रही थी. चयनित अभ्यर्थियों ने बागीदौरा विधायक और पूर्व मंत्री महेन्द्र जीत मालवीय के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए बैक डेट में मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई.

क्लिक कर देखें वीडियो
undefined

मालवीय ने नियुक्ति प्रक्रिया में सीईओ और बाबू की लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा कि वे खुद दो दिन से इस संबंध में सरकार से संपर्क में हैं. अभ्यर्थियों को विश्वास दिलाने के लिए मालवीय ने बैठक में ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से फोन का स्पीकर ऑन कर पर बातचीत की.

इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि 18 फरवरी को सुनवाई है और इस मामले में न्यायालय जैसा भी चाहेगा सरकार उसे स्वीकार कर चयनित अध्यापकों को नियुक्ति देने का काम शुरू कर देगी. मालवीय ने नियुक्ति में चयनित अध्यापकों को हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया. साथ ही सीईओ की लापरवाही को भी मुख्यमंत्री के समक्ष अवगत कराया गया.

Intro:बांसवाड़ा। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2018 लेवल प्रथम के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर अरे हुए हैं। शुक्रवार को तीसरे दिन भी चयनित अध्यापक जिला परिषद पहुंचे और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान सीईओ पर उनके नियुक्ति से वंचित होने का ठीकरा फोड़ते हुए बाद में बड़ी संख्या में चयनित अध्यापक जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पहुंच गए जहां जिला कमेटी की मीटिंग चल रही थी। यहां पर कई अभ्यर्थियों ने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि शिक्षा निदेशालय के आदेश से पहले ही वे लोग जिला परिषद पहुंच गए और मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत बालोत


Body:के समक्ष न्यायालय में मामला पहुंचने की बात कहते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया लेकिन उन्होंने एक नहीं मानी। सीईओ और बाबू पर कार्रवाई की मांग रखी गई। नियुक्ति को लेकर कई अभ्यर्थी बागीदौरा विधायक पूर्व मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय के सामने हाथा जोड़ी करते हुए बैक डेट में मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई। मालवीय ने उनकी पीड़ा को समझते हुए नियुक्ति प्रक्रिया में सीईओ और बाबू की लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा कि वे खुद 2 दिन से इस संबंध में सरकार से संपर्क में हैं। अभ्यर्थियों को विश्वास दिलाने के लिए मालवीय ने बैठक में ही


Conclusion:शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से फोन का स्पीकर ऑन कर पर बातचीत की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि 18 फरवरी को सुनवाई है और इस मामले में न्यायालय जैसा भी चाहेगा सरकार उसे स्वीकार कर चयनित अध्यापकों को नियुक्ति दिलवाई जाएगी। मालवीय ने नियुक्ति में चयनित अध्यापकों को हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष चांदमल जैन ने कहा कि नियुक्ति के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन उनके मुंबई में होने के कारण ओएसडी को समस्या के बारे में अवगत कराया गया। सीईओ की लापरवाही को भी उनके समक्ष रखा गया। उन्होंने पार्टी के लेटर हेड पर जिन जिन की लापरवाही रही लिखित में भेजने को कहा। उसके अनुरूप हमने लेटर तैयार कर दिया है और मुख्यमंत्री के नाम और ओएसडी को भेजा जा रहा है। जैन ने विश्वास दिलाया कि इसमें जिस-जिस की लापरवाही रही उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसका अभ्यर्थियों ने ताली बजा कर समर्थन किया। बाद में अभ्यर्थी फिर से जिला परिषद कार्यालय पहुंच गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.