बांसवाड़ा. प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती-2018 लेवल प्रथम के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. शुक्रवार को तीसरे दिन भी चयनित अभ्यर्थी जिला परिषद पहुंचे और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.
इस दौरान सीईओ पर नियुक्ति से वंचित होने का ठीकरा फोड़ते हुए बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थी जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर पहुंच गए जहां जिला कमेटी की मीटिंग चल रही थी. चयनित अभ्यर्थियों ने बागीदौरा विधायक और पूर्व मंत्री महेन्द्र जीत मालवीय के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए बैक डेट में मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई.
मालवीय ने नियुक्ति प्रक्रिया में सीईओ और बाबू की लापरवाही स्वीकार करते हुए कहा कि वे खुद दो दिन से इस संबंध में सरकार से संपर्क में हैं. अभ्यर्थियों को विश्वास दिलाने के लिए मालवीय ने बैठक में ही शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से फोन का स्पीकर ऑन कर पर बातचीत की.
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि 18 फरवरी को सुनवाई है और इस मामले में न्यायालय जैसा भी चाहेगा सरकार उसे स्वीकार कर चयनित अध्यापकों को नियुक्ति देने का काम शुरू कर देगी. मालवीय ने नियुक्ति में चयनित अध्यापकों को हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया. साथ ही सीईओ की लापरवाही को भी मुख्यमंत्री के समक्ष अवगत कराया गया.