ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कोरोना लैब का उद्घाटन, प्रतिदिन 200 सैंपल की हो सकेगी जांच - जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया

प्रदेश के आठ जिला मुख्यालयों पर सरकार की ओर से लैब मंजूर की गई थी, जिसमें बांसवाड़ा में कोरोना की जांच के लिए बनाई लैब का सोमवार को उद्घाटन किया गया. इस लैब में प्रतिदिन 200 सैंपल की जांच की जा सकेगी. वहीं, आने वाले समय में इन सैंपलों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. इस लैब का उद्घाटन सोमवार को जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने किया.

राजस्थान न्यूज, banswara news
8 जिला मुख्यालयों पर खोली गई कोरोना जांच लैब
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 12:57 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में कोरोना सैंपल की जांच के लिए अब उदयपुर और डूंगरपुर पर निर्भरता खत्म हो गई. प्रदेश के आठ जिला मुख्यालयों पर सरकार की ओर से लैब मंजूर की गई थी, जिनमें से सबसे पहले सोमवार को बांसवाड़ा में इसकी शुरुआत हो गई. जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने इसका उद्घाटन किया. प्रारंभिक तौर पर यहां प्रतिदिन 200 सैंपल तक की जांच हो सकेगी और जरूरत होने पर इसे बढ़ाया भी जा सकेगा.

8 जिला मुख्यालयों पर कोरोना जांच लैब खोलने की मंजूरी

कोरोना जांच लैब की कीमत 1.33 करोड़ रुपए...

करीब एक करोड़ 33 लाख की इस लैब के उद्घाटन के बाद महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में एक सादा समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री ने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जब तक कोई वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें कोरोना के साथ जीना है.

राजस्थान न्यूज, banswara news
इस मौके पर कई लोग रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि हमें सतर्कता बरतना जरूरी है. इसके लिए सरकार द्वारा 21 से लेकर 30 जून तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बांसवाड़ा में कोरोना पर कंट्रोल के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इसके लिए जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

राजस्थान न्यूज, banswara news
सोमवार को जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने किया उद्घाटन

पढ़ें- बांसवाड़ा: खाद्य सुरक्षा योजना का फायदा उठा रहे सरकारी कर्मचारियों को वसूली नोटिस जारी

अध्यक्षता करते हुए सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि हमारे यहां का रिकवरी रेट आज प्रदेश में सबसे टॉप पर है. कुल 99 में से दो लोगों की मौत हुई है और 7 लोगों का उपचार चल रहा है. 90 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस दौरान उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत, पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ओपी उपाध्याय आदि ने भी विचार रखें. डीपीएम डॉ. हेमलता जैन ने समारोह का संचालन किया.

बांसवाड़ा. जिले में कोरोना सैंपल की जांच के लिए अब उदयपुर और डूंगरपुर पर निर्भरता खत्म हो गई. प्रदेश के आठ जिला मुख्यालयों पर सरकार की ओर से लैब मंजूर की गई थी, जिनमें से सबसे पहले सोमवार को बांसवाड़ा में इसकी शुरुआत हो गई. जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने इसका उद्घाटन किया. प्रारंभिक तौर पर यहां प्रतिदिन 200 सैंपल तक की जांच हो सकेगी और जरूरत होने पर इसे बढ़ाया भी जा सकेगा.

8 जिला मुख्यालयों पर कोरोना जांच लैब खोलने की मंजूरी

कोरोना जांच लैब की कीमत 1.33 करोड़ रुपए...

करीब एक करोड़ 33 लाख की इस लैब के उद्घाटन के बाद महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में एक सादा समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री ने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. जब तक कोई वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें कोरोना के साथ जीना है.

राजस्थान न्यूज, banswara news
इस मौके पर कई लोग रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि हमें सतर्कता बरतना जरूरी है. इसके लिए सरकार द्वारा 21 से लेकर 30 जून तक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बांसवाड़ा में कोरोना पर कंट्रोल के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इसके लिए जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

राजस्थान न्यूज, banswara news
सोमवार को जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने किया उद्घाटन

पढ़ें- बांसवाड़ा: खाद्य सुरक्षा योजना का फायदा उठा रहे सरकारी कर्मचारियों को वसूली नोटिस जारी

अध्यक्षता करते हुए सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि हमारे यहां का रिकवरी रेट आज प्रदेश में सबसे टॉप पर है. कुल 99 में से दो लोगों की मौत हुई है और 7 लोगों का उपचार चल रहा है. 90 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इस दौरान उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत, पुलिस उपाधीक्षक अनिल मीणा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ओपी उपाध्याय आदि ने भी विचार रखें. डीपीएम डॉ. हेमलता जैन ने समारोह का संचालन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.