बांसवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. शहर के साथ-साथ संक्रमण गांव में भी तेजी से फैल रहा है. रविवार को 59 नए रोगी सामने आए, जिनमें से आधे बांसवाड़ा शहर से हैं. चिंताजनक पहलू यह है कि कुशलगढ़ कस्बे में एक बार फिर वायरस पैर पसारता दिख रहा है.
महात्मा गांधी चिकित्सालय की लैब द्वारा 585 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई. जिनमें से 419 नेगेटिव पाए गए. वहीं 105 की रिपोर्ट पेंडिंग रखी गई है. नए रोगियों में कुशलगढ़ कस्बे से 8 लोग पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से पांच वार्ड नंबर 15 से हैं. इसी प्रकार घाटोल से 3, तलवाड़ा से 4, प्रतापपुर से 6, बागीदौरा से 3 रोगी रिपोर्ट किए गए हैं. शहर की बाहुबली कॉलोनी और खंडू कॉलोनी से नए-नए रोगी सामने आ रहे हैं. खंडू कॉलोनी से एक कथा बाहुबली कॉलोनी और मोहन कॉलोनी से 2- 2 पॉजिटिव पाए गए.
पढ़ेंः सीकर में कोरोना का विस्फोट, थानाधिकारी सहित 75 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सबसे चिंताजनक यह है कि कुशलगढ़ में वार्ड 15 हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है. जहां अब तक 20 से अधिक रोगी निकल चुके हैं. आसपास के अन्य 2 वार्डो भी रोगी बढ़ रहे हैं. बता दें कि अप्रैल में सबसे पहले जिले में कुशलगढ़ में कोरोना का विस्फोट हुआ था. जहां बोहरा समुदाय के लोगों में तेजी से संक्रमण फैला और रोगियों की संख्या 60 से अधिक हो गई.