बांसवाड़ा. केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की ओर से 14 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित भारत बचाओ रैली में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रवाना हुए. यहां कांग्रेस कार्यालय से बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पार्टी हाईकमान की ओर से रैली में शामिल होने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के लिए टारगेट दिए गए थे.
बता दें कि हर विधानसभा से 500-500 कार्यकर्ता भेजने के निर्देशानुसार पार्टी नेता पिछले कई दिनों से तैयारी में जुटे थे. इसके लिए पार्टी के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए गए थे. शनिवार को होने वाली 'भारत बचाओ रैली' के लिए शुक्रवार को पांचों विधानसभा क्षेत्रों से बसों के जरिए कार्यकर्ता रवाना किए गए. बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से करीब 400 कार्यकर्ता अलग-अलग बसों के जरिए नई दिल्ली रवाना किए गए. इन बसों को पार्टी कार्यालय के बाहर जिला महासचिव नवाब फौजदार ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: ठंड में ठिठुर रहे बच्चे, स्वेटर तो दूर स्कूल ड्रेस तक नसीब नहीं
फौजदार ने कहा कि हाईकमान की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार हर विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता रैली के लिए भेजे गए हैं. हमें तैयार कार्यकर्ता का लक्ष्य मिला था, उसके मुकाबले दो हजार कार्यकर्ता रवाना किए गए. कई कार्यकर्ता अपने निजी वाहनों से भी नई दिल्ली निकले हैं.