बांसवाड़ा. महात्मा गांधी चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई पर भी इन दिनों कोरोना संक्रमण का साया मंडरा रहा है. जब से आईसीयू वार्ड से सटी बिल्डिंग में कोरोना रोगियों के लिए आइसोलेशन वार्ड खोला गया है, ICU के रोगी टेंशन में चल रहे हैं. कारण यह है कि दोनों वार्ड के बीच न केवल स्टाफ के आने जाने का क्रम बना रहता है, बल्कि दोनों ही वार्ड के मरीजों और स्टाफ के लिए कॉमन लैट-बाथ है.
गहन चिकित्सा इकाई के मरीज हो या फिर कोरोना संक्रमित रोगी, दोनों एक ही लैट-बाथ का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में मरीजों और उनके परिजनों पर संक्रमण का खतरा बना रहता है. जब से गंभीर रूप से संक्रमित लोगों के उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड गहन चिकित्सा इकाई से सटी हुई बिल्डिंग में खोला गया है. आईसीयू में आने वाले रोगियों की संख्या एक चौथाई भी नहीं रही.
ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी विशेष: 303 साल में पहली बार अपने आराध्य के दर्शन नहीं कर पाएंगे जयपुरवासी
आंकड़े बताते हैं कि फिलहाल इस वार्ड में चार बेड हैं. लेकिन आइसोलेशन वार्ड के कारण रोगी यहां भर्ती होने से कतरा रहे हैं. पूर्व में यहां 2 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में डर के मारे लोग अपने परिजनों को यहां लाने की बजाय रेफर करवा रहे हैं. बेहद इमरजेंसी होने पर ही आईसीयू में मरीज पहुंच रहे हैं.
चिकित्सा सूत्रों से पता चला है कि आईसीयू में दस बेड हैं, जिनमें से 6 आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिए गए. दोनों वार्ड के लोगों द्वारा कॉमन लैट-बाथ का इस्तेमाल करने पर भी अस्पताल प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. वहीं, ICU रोगियों पर संक्रमण का खतरा बना हुआ है. जिसे लेकर मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों में भी खासा रोष देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार के पार...अब तक 810 मौतें
आईसीयू में भर्ती अपने पिता की देखरेख कर रहे सतीश भंडारी का कहना था कि अचानक किसी रोगी के सीरियस होने पर ICU के अलावा कोई विकल्प नहीं है. लेकिन यहां तो कोरोना से संक्रमित लोगों के साथ एक बाथरूम शेयर करना होता है. इस कारण सामान्य रोगियों पर भी कोरोना का साया मंडरा रहा है.
दोनों ही वार्डों के कर्मचारी भी एक दूसरे वार्ड में घूमते रहते हैं. इतनी बड़ी बिल्डिंग है तो आइसोलेशन वार्ड को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है. ईटीवी भारत ने इस संबंध में चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल भाटी से संपर्क किया, तो उन्होंने माना कि फिलहाल दोनों वार्डों का कॉमन लैट-बाथ है. बीच में छुट्टियों के कारण हम इसे किसी अन्य जगह शिफ्ट नहीं कर पाए. लेकिन हमारे पास संसाधन आ चुके हैं और इसे जीरियाटिक वार्ड में ICU की सुविधा जल्द उपलब्ध हो जाएगी, जिसके लिए काम चल रहा है.