बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी गुरुवार को बांसवाड़ा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेगे. जिसको लेकर जिलें के लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है.
मुख्यमंत्री गहलोत और डॉ जोशी के कार्यक्रम को देखते हुए उनके शाम 4 बजे तक सभा स्थल पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि ढाई बजे का कार्यक्रम है लेकिन सीएम को लेकर लोगों में कितनी उत्सुकता है, इसका अंदाजा लोगों के आने के क्रम से लगाया जा सकता है. लोग पहाड़ियों पर बैठ कर गहलोत का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
पढ़ेंः बांसवाड़ा में 10:52 मिनट तक रहा सूर्यग्रहण का असर, सूर्यग्रहण के बाद खुले मंदिरों के पट
वहीं, लोगों के आने का क्रम अभी भी बना हुआ है. आयोजकों का दावा है कि लगभग 8 से 10,000 लोग सभा में पहुंचेंगे. बता दें कि गहलोत और जोशी का जेर गांव में करीब 17 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एनीकट के शिलान्यास और सज्जनगढ़ में नवनिर्मित आईटीआई भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम है. फिलहाल कई नेता आचार संहिता लागू होने को लेकर इस सभा पर आशंकित नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता विकेश मेहता के अनुसार मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा सकता है. सभा शुरू होने से पहले तक हजारों लोगों के आने की उम्मीद है.