बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी इलाके में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष का घर जलाने और मारपीट करने की घटना सामने आई है. आपसी रंजिश में घायल लोगों को बांसवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने रविवार को मौका मुआयना किया है.
मडकोला मोगजी गांव में अशोक पारगी और गांव के ही एक परिवार के बीच पुराना विवाद चल रहा था. इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच हल्की नोक-झोंक आए दिन होती रहती थी. इस बीच कुछ लोग शनिवार को अशोक पारगी के घर में घुस गए और देखते ही देखते मकान पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. आग लगने के बाद जब अशोक अपने परिवार के साथ बहार भगा तो उस पर हमला कर दिया गया. जिसमें अशोक और उसके बच्चे घायल हो गए. जिन्हे बांसवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ये पढ़ें- बांसवाड़ा: गैस सिलेंडर फटने से विस्फोट, बड़ा हादसा टला लेकिन आशियाना हुआ तबाह
वहीं इस संबंध में आनंदपुरी पुलिस थाने में 22 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है, जिनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं थाना प्रभारी कपिल पाटीदार ने बताया कि दोनों ही परिवारों के बीच आपसी विवाद चल रहा है और उसी को लेकर अशोक के घर को आग लगाने के साथ मारपीट कर उन्हें चोटिल कर दिया गया है. इस घटना में मकान पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है. वहीं पुलिस मीना देवी की रिपोर्ट पर 22 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए अनुसंधान कर रही है.