घाटोल (बांसवाड़ा). सांसद कनकमल कटारा गुरुवार को घाटोल दौरे पर रहे. इस दौरान कनकमल कटारा ने बताया कि घाटोल कस्बे की विगत कई वर्षों से कस्बे में बाईपास को लेकर उठ रही मांग को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. कस्बे में नेशनल हाईवे 56 पर बाईपास के लिए 30 करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया गया है.
वहीं, जल्द ही बाईपास निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. बाईपास निर्माण के बाद घनी आबादी वाले घाटोल कस्बे में ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं से लोगों को राहत मिलेगी. सांसद कनकमल काटारा ने बताया कि पहली पहली प्राथमिकता घाटोल का विकास करना है.
पढे़ंः बांसवाड़ा : घाटोल के ग्रामीणों ने की हरोडैम की भराव क्षमता 12 फिट रखने की मांग, सांसद कटारा ने दिया आश्वासन
सांसद बनने के बाद मैंने सबसे पहले घाटोल बाईपास के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर घाटोल में बाईपास की मांग उठाई थी. जिसको अब केंद्र सरकार ने मंजूरी देते हुए बजट जारी कर दिया है और अब बहुत ही जल्द इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.