बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में सभी दल चुनाव जीतने के लिए अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुटे हैं. पार्टी प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं संगठन के नेता भी चुनाव प्रबंधन की तैयारियों में व्यस्त हैं. मंगलवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बांसवाड़ा पहुंचे और चुनाव प्रबंधन एवं संचालन समिति के सदस्यों की बैठक ली.
संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं से एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. और कहा कि पार्टी हित में नाराजगी भुलाकर आगे आना होगा और आपसी मनमुटाव दूर करने होंगे. जिससे पार्टी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी. संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए आमजन को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में बताना होगी. इसके लिए चुनाव आचार संहिता का ध्यान रखते हुए 25 से 27 अप्रैल तक बूथ अध्यक्ष और कमेटियों को लाभान्वित लोगों के बीच जाकर उन्हें अपनी योजनाओं के बारे में बताना होगा.
इस दौरान पूर्व मंत्री भवानी जोशी, वरिष्ठ नेता ओम पालीवाल, मान सिंह राठौड़, निवर्तमान सांसद मान शंकर निनामा, पूर्व विधायक जीतमल खांट और गढ़ी विधायक कैलाश मीणा ने भी बैठक को संबोधित किया.