बांसवाड़ा. राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरें बढ़ाने के विरोध में प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत बांसवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. जिसमें बढ़ी हुई दरें वापस नहीं लिए जाने पर आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी गई है.
बता दें कि बुधवार से ही प्रदेश में भाजपा द्वारा इस मामले में उपखंड अधिकारियों को ज्ञापन देने का क्रम चल रहा है. उसी के तहत गुरुवार दोपहर में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए और पार्टी जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव के नेतृत्व में राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पर विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली की दरें नहीं बढ़ाने के वादे से मुकरने का आरोप लगा रहे थे.
कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर कैलाश बेरवा को अपनी मांग से अवगत कराते हुए उन्हें राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. कलेक्टर के आश्वासन पर कार्यकर्ता वहां से रवाना हो गए. भाजपा जिलाध्यक्ष के अनुसार सरकार ने विधानसभा चुनाव में बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का एलान किया था, लेकिन सरकार अपने वायदों पर टिक नहीं पाई और पिछले डेढ़ साल में कई बार अलग-अलग नामों से बिजली की दरें बढ़ा दी गई.
किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है. वहीं अब दरों में इजाफा कर दिया गया है. हमने राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है. जिसमें बढ़ी हुई दरें वापस नहीं लेने पर आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी गई है. इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता और पार्षद मौजूद थे.