बांसवाड़ा. शहर की पाला मार्केट के निकट स्थित भैरव मंदिर में दर्शन करने के दौरान एक पार्षद की करंट लगने से मृत्यु हो गई. पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह करीब की है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय राती तलाई निवासी योगेश जोशी पुत्र ललिता शंकर जोशी पार्षद हैं. जोशी अक्सर पाला मार्केट के निकट स्थित भैरव जी मंदिर में सुबह दर्शन के लिए जाया करते थे. ऐसे ही शनिवार सुबह करीब 7 बजे वह मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें किसी तरह जोर का झटका लगा और वे मौके पर गिर गए.
पढ़ें: पत्नी की करंट से मौत, अपनों ने छोड़ा साथ, सामाजिक संस्था कर रही दाह संस्कार
मंदिर में अन्य लोग भी दर्शन के लिए पहुंचे, तब घटना की जानकारी हुई. तत्काल उन्हें वहां से महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. यहां पर डॉक्टर जिमेश पंड्या ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो सैकड़ों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए. कुछ ही देर में पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी.
पढ़ें: टोंक में बिजली के करंट से दो की मौत, 3 झुलसे लोगों में 1 गंभीर, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
बांसवाड़ा नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही पूर्व मंत्री भवानी जोशी और बीजेपी के तमाम छोटे-बड़े कार्यकर्ता इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ दिखाई दिए. पार्षद योगेश जोशी इस बार चौथी बार पार्षद बने. इस बार वह वार्ड नंबर 10 से पार्षद थे. परिसीमन के कारण उनका वार्ड बदलता गया. जोशी तीन बार बीजेपी की सीट पर जीत कर आए हैं और एक बार वे निर्दलीय भी पार्षद बने हैं. जोशी मिठाई का कारोबार करते थे.