बांसवाड़ा. जिले में बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 14 से अधिक बाइक चुराने वाले आरोपियों को पकड़ा है. गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है.
3 सदस्यों वाली इस गैंग से पूछताछ में और भी वारदातों के खुलने की संभावना जताई जा रही है. कलिंजरा थाना इलाके में लगातार बाइक चोरी की वारदातों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और बागीदौरा के पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में कलिंजरा पुलिस थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक मनोहर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की. इस दौरान मुखबीर से सूचना के बाद पुलिस ने एक प्रकरण के आरोपी सदर थाना क्षेत्र में आने वाले लंबा वडाला निवासी विनोद पुत्र लाला चरपोटा को दबोचा.
पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से चोरी की गई है कोर्ट साइकिल बरामद की गई. पुलिस की कड़ी पूछताछ में विनोद टिक नहीं पाया और अपने कुछ साथियों के साथ बाइक चोरी की वारदातें कबूल कर ली.
कलिंजरा थाना अधिकारी प्रदीप बिट्टू के अनुसार पूछताछ में उसने अपने साथी हेरा पाड़ा गांव के संजय पुत्र शंभू मईड़ा तथा डेबरी कल्लू निवासी दिलीप पुत्र वालु डामोर के अलावा एक बच्चे के जरिए उसने कलिंजरा कथा बांसवाड़ा शहर में बाहुबली कॉलोनी राती तलाई तथा खांडू कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों से करीब 15 मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया.
थानाधिकारी बिट्टू के अनुसार पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से 14 मोटरसाइकिलें में एक मोटरसाइकिल का इंजन बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उनके इंजन में चेसिस बदलने में माहिर हैं. पूछताछ के दौरान उनसे और भी वारदातों के खुलने की संभावना है.